Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

YES बैंक संकट पर वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं, ग्राहकों का पैसा सुरक्षित

YES बैंक संकट पर वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं, ग्राहकों का पैसा सुरक्षित
, शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (13:51 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को YES बैंक के ग्राहकों के हितों की सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बैंक के जमाकर्ताओं का धन सुरक्षित है और ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। 
 
रिजर्व बैंक के गुरुवार को YES बैंक पर रोक लगाने और निदेशक मंडल को तत्काल प्रभाव से भंग करने के एक दिन बाद वित्तमंत्री सीतारमणने ने यह बात कही है। रिजर्व बैंक ने यस बैंक के ग्राहकों पर भी महीने में 50,000 रुपए से ज्यादा की निकासी पर रोक लगा दी थी।
 
सीतारमण ने कहा कि मैं यस बैंक के सभी जमाकर्ताओं को आश्वस्त करना चाहती हूं कि उनकी पूंजी पूरी तरह सुरक्षित है। मैं रिजर्व बैंक के साथ लगातार संपर्क में हूं। यस बैंक के संबंध में जो भी कदम उठाये गये हैं, वे बैंक के जमाकर्ताओं, बैंक और अर्थव्यवस्था के हित में हैं।
 
सीतारमण ने कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक दोनों यस बैंक के मामले पर लगातार नजर रखे हुए हैं। हमनें एक कदम उठाया है जो प्रत्येक के भले के लिए होगा। रिजर्व बैंक गवर्नर ने आश्वस्त किया है कि यस बैंक के किसी जमाकर्ता का नुकसान नहीं होगा।
 
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने YES बैंक के किसी भी तरह के नया ऋण वितरण करने, ऋण पुनर्गठित करने, निवेश करने इत्यादि पर भी रोक लगा दी।
 
केंद्रीय बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) प्रशांत कुमार को YES बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है। वहीं देश के सबसे बड़े बैंक SBI के निदेशक मंडल ने नकदी संकट से जूझ रहे YES बैंक में निवेश के लिए ‘सैद्धांतिक’ स्वीकृति दे दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Corona Virus Live Update : दिल्ली में मिला एक कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्‍‍या बढ़कर 31