Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

भारत के दावे पर बोले फारुक अब्दुल्ला- पीओके तुम्हारे बाप का नहीं...

Webdunia
शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (19:15 IST)
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर भारत सरकार की नीति के विरुद्ध विवादित बयान देते हुए कहा कि क्या पीओके तुम्हारे बाप का है?
उल्लेखनीय है कि कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में है, जो पीओके के नाम से जाना जाता है। इसके बारे में भारत सरकार का मानना है कि कश्मीर का यह हिस्सा भी भारत का है और पाकिस्तान को इस पर से कब्जा छोड़ देना चाहिए। 
 
जम्मू कश्मीर के चिनाब घाटी में आयोजित एक कार्यक्रम में अब्दुल्ला ने कहा कि पीओके अभी पाकिस्तान के कब्जे में है। ये भारत की निजी जायदाद नहीं है, इसलिए वो उस पर अपने बाप-दादाओं से मिली जायदाद की तरह दावा नहीं कर सकता। अब्दुल्ला ने कश्मीर मसले पर पाकिस्तान को भी एक पक्ष बताया। इस कार्यक्रम में फारूक के बेटे और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। 
 
अब्दुल्ला ने कहा कि भारत सरकार के पास पाकिस्तान से बातचीत के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। न्यूज 18 की के मुताबिक केन्द्र की यूपीए सरकार में मंत्री रह चुके अब्दुल्ला ने कहा कि भारत में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो पीओके को पाकिस्तान से वापस ले सके और न ही पाकिस्तान भारतीय कश्मीर को छीन सकता है। नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने कहा कि दोनों देशों के बीच फंसकर कश्मीर की मासूम जनता को कष्ट सहना पड़ रहा है।
 
अब्दुल्ला ने केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले की भी आलोचना की। उन्होंने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अच्छी औलाद अपनी मां को कष्ट से बचाने के लिए कोई भी कुर्बानी दे सकती है। उन्होंने कहा कि मोदी को नोटबंदी से जनता को हुई दिक्कतों के लिए माफी मांगनी चाहिए। अब्दुल्ला ने कहा कि जिसकी शादी (मोदी की) न हुई हो उन्हें इस बात का अहसास नहीं हो सकता कि ढाई लाख में बेटियों का ब्याह करना संभव नहीं है। 

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

क्या जर्मन कारोबारों के लिए चीन की जगह ले सकता है भारत?

इजराइल का ईरान पर पलटवार, IDF की ईरानी सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक

चीन के साथ समझौते का क्या निकला नतीजा, उत्तरी सैन्य कमांडर ने दिया यह बयान

Burger King Murder Case में आरोपी लेडी डॉन अनु धनखड़ नेपाल सीमा से गिरफ्तार

अहमदाबाद में 48 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, वापस भेजा जाएगा स्वदेश

આગળનો લેખ
Show comments