Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

किसान नेता पंढेर बोले, पीएम बात करें, समस्या का हल हो जाएगा

sarvan singh pandher

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 (11:35 IST)
Delhi Kisan Andolan: दिल्ली में किसान आंदोलन जारी है। इसी के चलते किसानों का एक बड़ा जत्था दिल्ली में अलग-अलग बॉर्डरों पर तैनात है। किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) ने इसे लेकर अपना एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) हमसे बातचीत करें ताकि हम अपनी मांगों के समाधान तक पहुंच सकें।
 
किसानों ने एक बार फिर अपने आंदोलन की शुरुआत की: किसानों ने एक बार फिर अपने आंदोलन की शुरुआत कर दी है। पंजाब से हजारों किसान अपनी मांगों को पूरी करने के लिए दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि किसान इस आंदोलन के जरिए एक बार फिर केंद्र सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जता रहे हैं। किसान आंदोलन के दूसरे दौर को लेकर आज गुरुवार, 15 फरवरी को पंढेर ने अपनी बात रखी।
 
लोकल लोग हमारे सपोर्ट में : उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी बात रखने देना चाहिए। लोकल लोग हमारे सपोर्ट में हैं। हम लोगों का प्रर्दशन आगे भी जारी रहेगा। सरकार हमें रास्ता दे। हम लोग कोशिश करेंगे कि हिंसक रास्ते से बचा जाए। हमारे पीछे कोई नहीं है। किसान हम लोगों की बात मानें।
 
सरवन सिंह पंढेर ने आगे कहा कि हमने पूरी कोशिश की कि कोई न कोई इस तरह का निर्णय हो जाए जिससे कि हम सरकार के साथ टकराव के साथ बच जाएं लेकिन ऐसी स्थिति नहीं बन पा रही। हम आज पूरी तरह से सकारात्मक मूड में बैठक में शामिल होने जा रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि इस बैठक से कोई सकारात्मक समाधान निकलेगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, चुनाव बांड स्कीम असंवैधानिक, लगाई रोक