Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ITR से जुड़े इस मैसेज पर बिलकुल भी नहीं करें भरोसा

ITR से जुड़े इस मैसेज पर बिलकुल भी नहीं करें भरोसा
, शुक्रवार, 30 अगस्त 2019 (15:05 IST)
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने करदाताओं से कहा है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल 'फर्जी आदेश' के झांसे में न आएं और आयकर रिटर्न दाखिल करने की बढ़ाई गई अंतिम तिथि यानी 31 अगस्त तक अपना रिटर्न भरें।

विभाग ने सोशल मीडिया पर उसके नाम से वायरल 'फर्जी आदेश' की तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर कहा है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को पता चला है कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के बारे में सोशल मीडिया पर एक आदेश की प्रति वायरल की जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसा आदेश जारी नहीं किया गया है। आयकरदाताओं को सलाह दी जाती है कि वे 31 अगस्त 2019 तक अपना रिटर्न दाखिल कर दें।
ALSO READ: आसान है ऑनलाइन ITR भरना, 10 सरल स्टेप्स में भरिए अपना आयकर रिटर्न
सोशल मीडिया पर वायरल 'फर्जी आदेश' में कहा गया है कि आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है। इस पर जारी होने की तारीख 29 अगस्त अंकित है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अब हीरा कारोबार पर मंदी की मार, 4 साल से बेहाल है यह 'चमचमाता' कारोबार