Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अब चेहरा दिखाकर हो सकेगी एयरपोर्ट में एंट्री, होगा यह बड़ा फायदा

अब चेहरा दिखाकर हो सकेगी एयरपोर्ट में एंट्री, होगा यह बड़ा फायदा
, गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018 (17:00 IST)
जल्द ही देशभर में हवाई यात्रा करने वाले लोगों को एयरपोर्ट में फेशियल रिकग्निशन बायोमीट्रिक की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसमें यात्रियों को एयरपोर्ट पर कम समय लगेगा। हालांकि यह यात्रियों की इच्छा पर निर्भर करेगा कि वो फेशियल रिकग्निशन के विकल्प को चुनते हैं या नहीं।
 
ऐसा सरकार द्वारा शुरू की गई 'डिजी यात्रा' इनीशिएटिव के तहत होगा। डिजी यात्रा इनिशिएटिव का उद्देश्य पेपरलेस और मुश्किलरहित यात्रा को बढ़ावा देना है।
 
नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि यह भविष्य में आगे की ओर एक कदम होगा। इसे बहुत जल्दी शुरू किया जाएगा। इस सेवा की शुरुआत सबसे पहले हैदराबाद और बंगलोर में होने जा रही है। इसके बाद इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।

इस प्रणाली के तहत यात्रियों का एक केन्द्रीयकृत प्रणाली के जरिए पंजीकरण किया जाएगा और उन्हें डिजी यात्रा आईडी दी जाएगी। आईडी में यात्रियों का नाम, उनकी ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और आधार न होने की स्थिति में कोई अन्य पहचान पत्र का विवरण होगा। टिकट बुक कराते समय यात्री इस आईडी का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पाकिस्तान के सिंध और ब्लूचिस्तान में भूकंप के झटके, जान-माल का नुकसान नहीं