Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

हवाई अड्‍डा हादसे की आंखों देखी, मच गई थी अफरा तफरी, लोग चिल्लाते नजर आए

Webdunia
शुक्रवार, 28 जून 2024 (20:01 IST)
Indira Gandhi International Airport accident: हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर शुक्रवार को जब छत का एक हिस्सा गिरा तो उस समय किसी चीज के टूटने जैसी कोई तेज आवाज नहीं हुई। हालांकि कारों पर (छत के हिस्से के साथ) लोहे की शहतीरें (beams) गिरने पर लोगों को घटना पता चली और वहां अफरा-तफरी मच गई व लोग मदद के लिए चिल्लाते नजर आए। हादसे के दौरान वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने यह बात कही।
 
एक व्यक्ति की मौत, 6 घायल : राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बीच शुक्रवार को सुबह करीब 5 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ‘टर्मिनल-1’ की छत का एक हिस्सा वाहनों पर गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 अन्य लोग घायल हो गए। टर्मिनल के ‘पिक-अप’ और ‘ड्राप’ क्षेत्र की छत का एक हिस्सा और उन्हें सहारा देने वाली शहतीरों के गिरने से वहां कई कार क्षतिग्रस्त हो गईं। एक अन्य कैब चालक ने बताया कि हादसे के समय बहुत कम लोग वहां मौजूद थे और ट्रैफिक भी सीमित था।  ALSO READ: दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टर्मिनल 1 की छत गिरी, आवाजाही बंद
 
इस तरह चला बचाव कार्य : अधिकारियों ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने तत्काल घटना की जानकारी हवाई अड्डे पर तैनात स्थानीय पुलिस और अग्निशमन सेवा को दी। घटना के समय ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने बताया कि शहतीरों का वजन बहुत अधिक था, इसलिए हमने तत्काल अग्निशमन विभाग को क्रेन मशीन भेजने को कहा। अग्निशमनकर्मी और उनके अधिकारी भी सुबह करीब साढ़े 5 बजे क्रेन के साथ पहुंच गए थे। ALSO READ: दिल्ली की उड़ानों के किराए में नहीं हो असामान्य वृद्धि, सरकार ने Airline कंपनियों को दी सलाह
 
पुलिस उपायुक्त (इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) उषा रंगनानी ने बताया कि जहां पर छत गिरी है, उसकी घेराबंदी कर दी है और टीम तैनात की गई हैं ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि वहां तक कोई न जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस और सरकार की अलग-अलग टीम जांच के लिए उक्त स्थान का दौरा करेंगी। हमने इस उद्देश्य से इलाके की घेराबंदी कर दी है। हमारे पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा बलों और दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के साथ मिलकर तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया।  ALSO READ: 3 माह पहले ही किया था टर्मिनल 1 का उद्घाटन, क्या PM मोदी लेंगे जिम्मेदारी?
 
घायलों और मृतक की‍ शिनाख्त : पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घायलों की पहचान संतोष कुमार यादव (28), शुभम शाह (30), दशरत अहिरवार (25), अरविंद गोस्वामी (34), साहिल कुंदन (27) और योगेश धवन (44) के रूप में हुई है। ये सभी दिल्ली, गुजरात और मध्यप्रदेश के निवासी हैं, जबकि मृतक की पहचान रमेश कुमार के रूप में हुई है।
 
क्या कहा मंत्री ने : नागर विमानन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि मैं व्यक्तिगत रूप से दिल्ली में हवाई अड्डे के 'टी-1' पर छत का एक हिस्सा गिरने की घटना की निगरानी कर रहा हूं। घटनास्थल पर बचावकर्मी काम कर रहे हैं। साथ ही विमानन कंपनियों को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है।
 
जांच के लिए तकनीकी समिति : दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी डायल ने शुक्रवार को हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत का एक हिस्सा ढहने की घटना की जांच के लिए एक तकनीकी समिति गठित की है, जो जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट देगी। डायल ने कहा कि शुरुआती जांच में घटना का कारण संभवत: भारी बारिश है। डायल ने कहा कि वह स्थिति का आकलन करने और परिचालन बहाल करने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA), नागर विमानन ब्यूरो (BCAS), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) सहित सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। टर्मिनल-1 का उपयोग इंडिगो और स्पाइसजेट की घरेलू उड़ानों के लिए किया जाता है। (भाषा) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

By election results 2024: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव परिणाम

LIVE: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 की लाइव कॉमेंट्री

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

આગળનો લેખ
Show comments