Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

एक्सप्लेनर: अबकी बार टैक्स ने पेट्रोल के दाम में लगाई ‘आग’,30 के पेट्रोल पर 63 रुपए का टैक्स !

एक साल में 16 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल

एक्सप्लेनर: अबकी बार टैक्स ने पेट्रोल के दाम में लगाई ‘आग’,30 के पेट्रोल पर 63 रुपए का टैक्स !
webdunia

विकास सिंह

, शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (17:10 IST)
भोपाल। पेट्रोल हर नए दिन के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल अपने ऑल टाइम रिकॉर्ड ऊंचाई 93.30 रुपया प्रति लीटर पर बिक रहा है। अगर देश के चार बड़े अन्य महानगरों की बात करें तो दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल 85.45 रुपए, मुंबई में 92.04 रुपए,चेन्नई में एक लीट पेट्रोल 88.07 रुपए और कोलकाता में 86.87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। 

मध्यप्रदेश में पिछले एक साल में (कोरोना महामारी काल) में पेट्रोल के दाम 16 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आज पेट्रोल के दाम 93.30 पैसा बिका रहा है तो कोरोना का पहला मामला आने के समय यानि पिछले साल 16 मार्च को भोपाल में पेट्रोल 77.56 पैसा प्रति लीटर बिक रहा था। वहीं अगर बात की जाए तो मध्यप्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल के दाम 95 रुपए प्रति लीटर पार पहुंच गए है।

पेट्रोल पर टैक्स का गणित-पेट्रोल के दामों के रिकॉर्ड ऊंचाई पर होने और पंप संचालकों की ओर से सरकार से टैक्स कम करने की मांग करने से पेट्रोल पर सरकार के टैक्स गणित को समझना बेहद जरुरी हो जाता है। ‘वेबदुनिया’ ने पेट्रोल के दामों के पूरे गणित को समझा तो पाया कि खुदरा बाजार में जिस पेट्रोल की कीमत 30 रुपए है वह सरकार के टैक्स,डीलर्स कमीशन और ट्रांसपोर्टेशन के बाद 93 रुपए के पार पहुंच जाता है। 
webdunia
खुदरा बाजार में पेट्रोल की कीमत 30 रुपए है जिस पर केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी के तौर पर करीब 33 रूपए और मध्यप्रदेश सरकार वैट और अन्य टैक्स लगाकार 24 रुपए वसलूती है। इसके साथ ही पेट्रोल पर प्रति लीटर डीलर कमीशन 3.50 पैसा और ट्रांसपोर्टेशन खर्चा 2.50 रुपए है।
 
एक साल में 16 रुपए लीटर महंगा हुआ पेट्रोल- कोरोनाकाल में भले ही आम लोगों की जेब खाली हो गई हो लेकिन सरकार ने अपना खजाना भरने के लिए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाकर खूब मुनाफा कमाया। जिसके चलते पिछले एक साल में पेट्रोल 16 और डीजल 15 रुपए महंगा हो चुका है। दुनिया में कोरोना संकट के चलते पिछले साल जब अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बाद भी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी थी। इस दौरान सरकार ने दो बार पेट्रोल पर 13 रुपए और डीजल पर 16 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है।
webdunia

इसी तरह मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोनाकाल में पेट्रोल पर दो बार वैट बढ़ाया। मध्यप्रदेश सरकार पेट्रोल पर 33 फीसदी वैट के साथ 4.50 रुपए प्रति लीटर एडिशनल ड्यूटी,एक फीसदी सेस मिलाकर हर लीटर पर 39 फीसदी टैक्स वसूलती है। 
पिछले एक साल में पेट्रोल के दाम जिस तरह हर दिन एक नई ऊंचाई पर पहुंचकर रिकॉर्ड बनाते जा रहे है उससे अब आम लोगों के साथ- साथ पेट्रोल पंप संचालकों ने भी सरकार से पेट्रोल के दाम करने में सीधा दखल देने की मांग की है। मध्यप्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने केंद्र और राज्य सरकार से पेट्रोल पर कोरोना काल के समय लगाए गए टैक्स को कम करने की मांग की है।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Kisan Andolan : सरकार ने किसान नेताओं से कहा- कृषि कानून स्थगित करने संबंधी प्रस्ताव पर पुनर्विचार करें...