नई दिल्ली। एस्सार समूह की इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण इकाई एस्सार प्रोजेक्ट्स ने दाहेज और घोघा के रो-रो (रोल ऑन रोल ऑफ) बंदरगाहों का निर्माण पूरा कर लिया है। यह गुजरात सरकार से मिले 225 करोड़ रुपए के ठेके का हिस्सा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को गुजरात में 615 करोड़ रुपए की रो-रो फेरी सेवा के प्रथम चरण का उद्घाटन किया। यह सेवा सौराष्ट्र के घोघा और दक्षिणी गुजरात के दाहेज के बीच शुरू की गई है।
कंपनी को यह ठेका गुजरात मेरीटाइम बोर्ड ने दिया था। इसके तहत दोनों टर्मिनलों के साथ समुद्रतटीय सहायक बुनियादी ढांचे के निर्माण का कार्य भी कंपनी को ही दिया गया था। इस अवसर पर कंपनी ने बोर्ड को बधाई देते हुए कहा कि इस परियोजना का राष्ट्रीय महत्व है। इस फेरी सेवा से घोघा और दाहेज के बीच लगने वाले यात्रा का समय मात्र ढाई घंटा रह जाएगा, जो अभी करीब 7 घंटा है।
उल्लेखनीय है कि यह फेरी सेवा एक फेरे में करीब 500 लोगों और 100-150 वाहनों को ले जाने में सक्षम है। रो-रो सेवा के तहत लोग फेरी में अपने वाहनों को भी रखकर ले जा सकते हैं और दूसरी तरफ पार करके जा सकते हैं, जहां वह फिर से अपने वाहन का उपयोग कर सकते हैं। (भाषा)