Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कुलगाम में मुठभेड़ जारी, 370 की बरसी पर बड़े हमले की थी साजिश

तीन सैनिक शहीद, एक आतंकवादी मार गिराया

कुलगाम में मुठभेड़ जारी, 370 की बरसी पर बड़े हमले की थी साजिश
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

Encounter in Kashmir : कुलगाम के जिस जंगल में 4 से 5 आतंकियों के साथ पिछले 16 घंटों से भीषण मुठभेड़ चल रही है, उसमें फंसे एक आतंकी को मार डालने का दावा किया जा रहा है। यह मुठभेड़ शुक्रवार देर शाम उस समय आरंभ हुई थी जब कुलगाम के मंजगाम के हालन क्षेत्र में छुपे इन आतंकियों ने घात लगाकर सेना के तीन जवानों की जान ले ली। फिलहाल सेना ने शहीद होने वाले जवानों के नाम जाहिर नहीं किए हैं।
 
सेना द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि तीनों जवान उस समय गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जब 4 से 5 की संख्या में जंगलों में छुपे आतंकियों ने तलाशी अभियान के दौरान भारी गोलीबारी करने के साथ ही ग्रेनेड हमले किए थे। हालांकि बाद में मोर्चा संभालते हुए सेना ने उनमें से एक आतंकी को मार गिराने का दावा किया है।
 
अत्यंत दुर्गम इलाका : अतिरिक्त जवानों के मौके पर पहुंचने तक आतंकी जंगल के और भीतरी दुर्गम क्षेत्र में चले गए थे। जिस इलाके में यह मुठभेड हो रही है, वह अत्यंत दुर्गम है और आतंकियों ने पहाड़ी पर एक ऊंची जगह पेड़ों के बीच पोजीशन ले रखी है। इसके अलावा वर्षा के साथ धुंध होने के कारण मुठभेड़ लंबी खिंच रही है।
 
प्रवक्ता के बकौल, सूचनाओं के अनुसार, जिन आतंकियों से अभी भी मुठभेड़ चल रही है उनमें अधिकतर विदेशी आतंकी हैं और उन्हें अनुच्छेद 370 की बरसी पर कहर बरपाने का टास्क दिया गया था। याद रहे आज यानी 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जाने की पांचवीं बरसी है और पिछले कई दिनों से यह सूचनाएं मिल रही थीं कि आतंकी पाकिस्तान के दबाव के चलते कुछ बड़ा करने की कोशिशों में हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

प्रदेश की प्रगति और विकास के लिए सीएम जनसेवा मित्र रचेंगे नया इतिहास-CM शिवराज