Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मोदीजी हमारा गुनाह क्या है, क्यों खटकता है हमारा ही मजहब? लाउडस्पीकर विवाद पर बोले उमर अब्दुल्ला

मोदीजी हमारा गुनाह क्या है, क्यों खटकता है हमारा ही मजहब? लाउडस्पीकर विवाद पर बोले उमर अब्दुल्ला
, बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (19:14 IST)
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे मज़हब में सियासत के लिए गलत माहौल बनाया जा रहा है। सिर्फ हिजाब की बात नहीं है, हमें कहा जा रहा है कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। अगर बाकी जगहों पर लाउडस्पीकर है तो मस्जिद में क्यों नहीं?
ALSO READ: मोदी के बयान पर ठाकरे का पलटवार, कहा- महाराष्ट्र के केंद्र पर 26,500 करोड़ बकाया
अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि शहरी और इफ्तार के समय बिजली काटी जा रही है। अब्दुल्ला ने कहा कि अगर वाकई में बिजली की कमी है तो बाकी के घंटों में बिजली की कटौती करें, लेकिन शहरी और इफ्तार के वक्त बिजली नहीं काटिए। अब्दुल्ला ने कहा कि दिन में 5 बार अजान होती है इसमें गुनाह क्या है? हम नहीं कहते हैं कि मंदिरों में माइक नहीं लगने चाहिए, क्या बाहर मंदिरों में माइक नहीं लगते हैं? क्या गुरुद्वारों में माइक नहीं लगते हैं, लेकिन आपको सिर्फ हमारा माइक खटकता है। 

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आप हमें कहते हो कि हलाल मीट नहीं बिकना चाहिए, क्यों? हमारे मजहब में है कि हमें हलाल मीट खाना है, आप क्यों उस पर रोक लगा रहे हैं। हम आपको मजबूर नहीं कर रहे हैं खाने पर, आप बताइए किस मुसलमान ने किसी गैर मुस्लिम को कहा है कि आपको मजबूरन हलाल खाना है? आप अपने हिसाब से खाइए, हम अपने हिसाब से खाइए। आपको केवल हमारा मजहब खटकता है, हमारे कपड़े पसंद नहीं है, आपको सिर्फ हमारा नमाज पढ़ने का तरीका पसंद नहीं है, बांकियों पर आपको कोई ऐतराज नहीं है।'
webdunia

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आप हमें कहते हो कि हलाल मीट नहीं बिकना चाहिए, क्यों? हमारे मजहब में है कि हमें हलाल मीट खाना है, आप क्यों उस पर रोक लगा रहे हैं। हम आपको मजबूर नहीं कर रहे हैं खाने पर, आप बताइए किस मुसलवान ने किसी गैर मुस्लिम को कहा है कि आपको मजबूरन हलाल खाना है? आप अपने हिसाब से खाइए, हम अपने हिसाब से खाइए। आपको केवल हमारा मजहब खटकता है, हमारे कपड़े पसंद नहीं है, आपको सिर्फ हमारा नमाज पढ़ने का तरीका पसंद नहीं है, बाकियों पर आपको कोई ऐतराज नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Nokia G21 के भारत में धमाका करने को तैयार नोकिया, जान लीजिए फीचर्स और कीमत