Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बर्निंग ट्रेन में सवार मध्यप्रदेश के तीरंदाजों के स्पोर्ट्स किट हुए खाक

बर्निंग ट्रेन में सवार मध्यप्रदेश के तीरंदाजों के स्पोर्ट्स किट हुए खाक
, शनिवार, 13 मार्च 2021 (23:46 IST)
देहरादून। दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की  C-4 एसी बोगी में अचानक आग लग जाने से उसके ठीक बगल की c-5 बोगी में देहरादून में तीरंदाजी जूनियर नेशनल चैंपियनशिप खेलने आ रहे मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के न सिर्फ स्पोर्टस किट जल गए, बल्कि उनके डाक्यूमेंट्स और अन्य सामान भी जलकर राख हो गए।

देहरादून पहुंचे मध्यप्रदेश खिलाड़ियों के कोच ने बताया कि जिस बोगी C-5 में वे बैठे थे, उस बोगी में भी आग फैलने से 25 से 30 लाख का किट और डाक्यूमेंट्स समेत अन्य सामान जल गए। खिलाड़ियों ने किसी तरह अपनी जान तो बचाई लेकिन अपने स्पोर्ट्स किट नहीं बचा पाए।
webdunia

जब बोगी में अचानक से आग लगी तो उस दौरान सामान को छोड़ बच्चों को सबसे पहले बाहर निकाला गया ताकि उनको बचाया जा सके। तीरंदाजों के अनुसार वे जबलपुर से देहरादून में तीरंदाजी जूनियर नेशनल चैंपियनशिप खेलने आ रहे थे। उनके साथ कुल 8 खिलाड़ी और 2 कोच उस बोगी में थे।

आग सबसे पहले बोगी के टॉयलेट में लगी, इसके बाद तेजी से आग पूरी बोगी में फैलने लगी। बोगी के भीतर अफरा-तफरी मचनी शुरू हुई तो उस बोगी में बैठे सभी लोग अपना सामान छोड़कर बाहर भागे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Corona Vaccine के खतरनाक दुष्प्रभाव पर रिचर्स कर रहा है भारत