नई दिल्ली। ईद-उल-फित्र का त्योहार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सात जुलाई गुरुवार को मनाया जाएगा। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने यह घोषणा की। केरल और कश्मीर में ईद आज मनाई जा रही है शेष भारत में यह त्योहार कल मनाया जाएगा।
बुखारी ने यहां जारी एक संदेश में कहा कि शाम को चांद दिखाई नहीं देने से रमजान का रोजा एक दिन बढ़ा दिया गया और अब गुरुवार को ईद मनाई जाएगी।
केन्द्र सरकार के सभी कार्यालयों में ईद उल फित्र के उपलक्ष्य में सात जुलाई को अवकाश की घोषणा की गई है।
सरकार की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ईद उल फितर के अवसर पर सरकारी अवकाश छह जुलाई की बजाय अब सात जुलाई को होगा। राजधानी में स्थित केन्द्र सरकार के सभी कार्यालय इस दिन बंद रहेंगे।
इससे पहले सरकार ने ईद का अवकाश छह जुलाई को घोषित कर रखा था, लेकिन आज इस अवकाश की तिथि में बदलाव करते हुए इसे सात जुलाई कर दिया गया। (वार्ता)