Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Weather Updates: पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ शीतलहर का असर, दक्षिण में वर्षा का दौर जारी

Himachal snowfall
, बुधवार, 30 नवंबर 2022 (08:27 IST)
नई दिल्ली। पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ शीतलहर के असर से उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी बढ़ने लगी है, वहीं दक्षिण के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और कमी दर्ज की जाएगी। दिल्ली में बीते सोमवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है।
 
तमिलनाडु, केरल समेत दक्षिण के कुछ राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। उत्तर-पश्चिम से शुष्क और ठंडी हवाएं उत्तर-पश्चिम और मध्यभारत में जारी हैं। पूरे उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में दिन और रात के तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहेगा।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : स्काईमेट के अनुसार दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर हल्की बारिश हुई। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में रहा जबकि पुणे, मुंबई और अहमदाबाद मध्यम श्रेणी में रहा।
 
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के दक्षिणी भागों और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, मणिपुर और मिजोरम में हल्की बारिश संभव है। पूरे उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में दिन और रात के तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहेगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गुजरात में दूसरे चरण में प्रचार पर राजनीतिक दलों ने लगाई ताकत (Live Updates)