Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शिक्षा मंत्री प्रधान के बदले सुर, कहा- गड़बड़ी पाई गई तो NTA में तय होगी जवाबदेही

शिक्षा मंत्री प्रधान के बदले सुर, कहा- गड़बड़ी पाई गई तो NTA में तय होगी जवाबदेही
, शुक्रवार, 14 जून 2024 (18:09 IST)
NEET UG 2024 controversy: एक दिन पहले ही नीट यूजी 2024 परीक्षा में पेपर लीक और भ्रष्टाचार से साफ इंकार करने वाले शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) ने शुक्रवार नीट विवाद पर को कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई खामी पाई गई तो एनटीए में जवाबदेही तय की जाएगी। ALSO READ: NEET-UG 2024: NTA में कहीं और भी तो गड़बड़ी नहीं, फिजिक्सवाला के पांडे ने उठाया सवाल
 
शिक्षा मंत्री प्रधान ने ‘टॉपर्स’ की संख्या में वृद्धि पर कहा कहा कि एनसीईआरटी के तर्कसंगत पाठ्यक्रम के अनुसार एनईईटी पाठ्यक्रम कम किया गया है। प्रश्न राज्य बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुरूप किए गए हैं। कट-ऑफ, सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या बढ़ रही है, क्योंकि अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ गई है, जिससे प्रतिस्पर्धा अभी अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की चिंताओं को निष्पक्षता और समानता के साथ दूर किया जाएगा। ALSO READ: NEET exam पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क रद्द, 23 जून को फिर परीक्षा
 
कांग्रेस ने कहा दूसरा व्यापम :  उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश से जुड़ी परीक्षा ‘नीट-स्नातक’ में कथित धांधली के लिए इसे ‘व्यापम 2.0’ करार दिया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस पर मूकदर्शक क्यों बने हुए हैं। मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि इस मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में फोरेंसिक जांच होनी चाहिए। ALSO READ: NEET exam : कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, मामले से 24 लाख छात्र प्रभावित
 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बयान में आरोप लगाया कि मोदी सरकार और शिक्षा मंत्री व राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने नीट घोटाले की लीपापोती चालू कर दी है। उन्होंने सवाल किया कि अगर नीट में पेपर लीक नहीं हुआ तो बिहार में 13 आरोपियों को पेपर लीक के चलते गिरफ़्तार क्यों किया गया? क्या रैकेट में शामिल शिक्षा माफिया व संगठित गिरोह को पेपर के बदले 30-50 लाख रुपए तक के भुगतान का पटना पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पर्दाफ़ाश नहीं किया? गुजरात के गोधरा में नीट-स्नातक में धोखाधड़ी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ नहीं हुआ है? ALSO READ: live : 23 जून को फिर होगी ग्रेस वाले छात्रों की NEET परीक्षा, 30 जून से पहले आएगा रिजल्ट
 
क्या कहा था प्रधान ने : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट-यूजी में प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों को खारिज करते हुए बृहस्पतिवार को कहा था कि इन दावों की पुष्टि के लिए कोई सबूत नहीं है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया विपक्ष बिना तथ्यों को जाने झूठ फैला रहा है। एनटीए ने 4 जून को नीट-यूजी के परिणाम घोषित किए। उन्होंने कहा था कि अभी तक नीट परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी, भ्रष्टाचार या प्रश्नपत्र लीक होने का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। इस मुद्दे पर केवल भ्रम फैलाने का प्रयास है और इससे छात्रों की मानसिक शांति प्रभावित होती है। (भाषा/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Chhattisgarh के नारायणपुर और बीजापुर में विस्फोट, 3 जवान घायल