Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ED का ऑनलाइन गेमिंग कंपनी पर छापा, 68 करोड़ रुपए की जमा जब्त

ED का ऑनलाइन गेमिंग कंपनी पर छापा, 68 करोड़ रुपए की जमा जब्त
, मंगलवार, 27 सितम्बर 2022 (20:24 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक गेमिंग कंपनी और उससे संबंधित इकाइयों पर छापेमारी के बाद 68 करोड़ रुपए की राशि जब्त (फ्रीज) की है। एक मोबाइल गेमिंग कंपनी द्वारा कथित तौर पर बच्चों समेत कई लोगों से धोखाधड़ी से पैसा लेने और धन को सिंगापुर भेजने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।
 
जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कोडा पेमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सीपीआईपीएल) के 3 परिसरों की तलाशी ली। ईडी के अनुसार कंपनी ने अब तक 2,850 करोड़ रुपए जुटाए और इसमें से कर समेत मामूली मुनाफा रखकर 2,265 करोड़ रुपए भारत के 'बाहर' भेज दिए गए।
 
प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि कंपनी गरेना, फ्री फायर, तीन पत्ती गोल्ड, कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे मोबाइल गेम का संचालन करती है। बयान के अनुसार कई पुलिस प्राथमिकी और गेमिंग पोर्टल्स चलाने वाले गेमर्स और कुछ अन्य मामलों पर भी संज्ञान लेने के बाद कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था।
 
ईडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि गरेना और कोडा पेमेंट्स इंडिया जैसे गेम डेवलपर्स ने 'जानबूझकर' भुगतान तंत्र को इस तरह से तैयार किया कि पहले सफल लेनदेन के बाद गेम की तरफ से एक अधिसूचना आती है, जो बिना किसी प्रमाणीकरण के अगली बार भी भुगतान करने की अनुमति मांगती है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सस्ती E-Bike हुई लॉन्च, चलाने के लिए नहीं पड़ेगी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत, 120 KM का माइलेज