- उत्तर 24 परगना जिले में ईडी की बड़ी कार्रवाई
-
देर रात हुई शंकर आद्या की गिरफ्तारी
-
TMC नेता के घर से 8.5 लाख रुपए बरामद
West Bengal Ration Scam : पश्चिम बंगाल के राशन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टीएमसी नेता और बोनगांव नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष शंकर आद्या को गिरफ्तार कर लिया। टीएमसी कार्यकर्ताओं की धक्का मुक्की के बीच उत्तर 24 परगना जिले से आद्या को देर रात गिरफ्तार किया गया।
ईडी की टीम शुक्रवार से ही शंकर आध्या के घर छापेमारी कर रही थी। देर रात टीएमसी नेता को गिरफ्तार किया गया।
शंकर को जब ईडी की टीम गिरफ्तार करने पहुंची थी तो आध्या समर्थकों ने ईडी अफसरों को रोकने की कोशिश की।
उन्हें गिरफ्तार कर कोलकाता स्थित ईडी मुख्यालय लाया गया है। उनसे पूछताछ हो रही है। बताया जा रहा है कि टीएमसी नेता के घर से साढ़े आठ लाख रुपए और कई अहम दस्तावेज मिले हैं।
ED की टीम पर हमले में 3 अधिकारी गंभीर रूप से घायल : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में शुक्रवार को छापेमारी के दौरान एक भीड़ के हमले में इसके अधिकारियों को गंभीर चोटें आईं और मोबाइल फोन एवं बटुआ जैसी उनकी वस्तुओं को लूट लिया गया।
शुक्रवार देर शाम जारी एक आधिकारिक बयान में संघीय एजेंसी ने कहा कि इसने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए स्थानीय पुलिस में एक शिकायत दी है। ईडी की टीम पर उस वक्त हमला किया गया, जब वे राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में उत्तर 24 परगना स्थित संदेशखली में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शेख शाहजहां के आवास पर तलाशी लेने गई थी।
एजेंसी ने कहा कि ईडी अधिकारियों के कर्तव्य निर्वहन करने के दौरान उनपर भीड़ (संदेह है कि शेख और उनके सहयोगियों के उकसावे पर) ने हमला किया। तीन अधिकारियों को गंभीर चोटें आईं, क्योंकि भीड़ जान लेने के मकसद से ईडी अधिकारियों की ओर बढ़ रही थी। ईडी ने बताया कि घायल अधिकारियों का एक अस्पताल में इलाज हो रहा है।