Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

DRDO का वैज्ञानिक पाकिस्तानी एजेंट को गुप्त सूचना मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार

DRDO का वैज्ञानिक पाकिस्तानी एजेंट को गुप्त सूचना मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार
, मंगलवार, 16 मई 2023 (19:53 IST)
DRDO scientist arrested पुणे। महाराष्ट्र के पुणे की एक विशेष अदालत ने पाकिस्तानी एजेंट को गोपनीय सूचना मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार 'रक्षा अनुसंधान विकास संगठन' (DRDO) के वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुरुलकर (Dr. Pradeep Kurulkar) को मंगलवार को 29 मई तक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 
पुणे में डीआरडीओ की एक प्रयोगशाला के निदेशक कुरुलकर को महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने 3 मई को गिरफ्तार किया था। अदालत में सुनवाई के दौरान कुरुलकर ने 'हाई ब्लड शुगर' की दवाई और घर के खाने की मांग की थी। अदालत ने उन्हें दवाइयां लेने की अनुमति दे दी, लेकिन घर के भोजन के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया। अदालत ने कुरुलकर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
 
विशेष अदालत ने सोमवार को अभियोजन पक्ष द्वारा कुरुलकर के मोबाइल फोन की जांच-पड़ताल की मांग को मानते हुए उसकी पुलिस हिरासत मंगलवार तक के लिए बढ़ा दी। एटीएस के एक अधिकारी ने पिछले सप्ताह कहा था कि वैज्ञानिक कथित तौर पर व्हॉट्सएप और वीडियो कॉल के जरिए एक पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के एक एजेंट के संपर्क में था। उन्होंने इसे हनीट्रैप का मामला बताया था।
 
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद कुरुलकर के खिलाफ 'आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम' की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। अभियोजन पक्ष ने अदालत को इससे पहले सूचित किया था कि उन्होंने कुरुलकर के पास से एक फोन जब्त किया है जिस पर एक पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्ति) एजेंट ने भारतीय नंबर का उपयोग करके अभियुक्त को संदेश भेजा था।
 
कुरुलकर ने कथित तौर पर राजनयिक पासपोर्ट पर 5-6 देशों की यात्रा की थी और अभियोजन पक्ष जानना चाहता है कि इन यात्राओं के दौरान उसने किन-किन लोगों से मुलाकात की?(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पुरी का लोकसभा चुनाव में SAD-BJP गठबंधन से इंकार, कहा- SAD लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा