Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

I.N.D.I.A की बैठक में वाराणसी पर चर्चा, कौन लड़ेगा पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव?

modi
, गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (09:56 IST)
I.N.D.I.A news in hindi : विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की चौथी बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से विपक्ष का एक मजबूत संयुक्त उम्मीदवार उतारने पर भी चर्चा हुई।
 
मंगलवार को यहां हुई बैठक में विपक्षी दल इस बात पर सहमत हुए कि चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए कुछ अलग विचारों की जरूरत है।
 
बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विपक्ष का एक मजबूत संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करने पर भी चर्चा हुई।
 
उल्लेखनीय है कि 2014 के संसदीय चुनावों में, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था और वह 3.37 लाख वोटों के अंतर से हार गए थे।
 
वर्ष 2019 में चर्चा थी कि कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि, कांग्रेस ने अजय राय और समाजवादी पार्टी ने शालिनी यादव को मैदान में उतारा था। मोदी ने 60 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल कर चुनाव जीता था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बर्फ की आस में भयानक सर्दी के साथ शुरू हुआ चिल्लेकलां कश्मीर में