Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

राहुल-अखिलेश की दोस्ती में दरार, UP में उपचुनाव से कांग्रेस बनाएगी दूरी,बुधनी से सपा ने उतारा उम्मीदवार

विकास सिंह
सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (09:57 IST)
जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को झटका लगने के बाद अब उसका अपना सहयोगियों के साथ दूरियां बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर जहां महाविकास अघाड़ी के सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अभी तक क्लियर नहीं हुआ है, वहीं उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में दूरियां आ गई है।

मध्यप्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से राजकुमार पटेल की उम्मीदवारी का एलान होते ही समाजवादी पार्टी ने अर्जुन आर्य को उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने खजुराहो लोकसभा सीट गठबंधन के तहत सपा को दी थी। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, हलांकि अभी इसका आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।

लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में एक साथ 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल मुकाबले के तौर पर देखे जा रहे है। लोकसभा चुनाव में जिस सपा और कांग्रेस के गठबंधन को सूबे में सत्तारूढ़ दल भाजपा को चारो खाने चित्त कर दिया था उसमें अब बड़ी दरार देखने को मिल रही है।

उपचुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर राहुल और अखिलेश की जोड़ी टूटती हुई दिखाई दे रही है। सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद इस कदर बढ़ गए है कि अब कांग्रेस ने उपचुनाव लड़ने से ही इंकार कर दिया है। हलांकि अभी कांग्रेस की तरफ से इसका आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार सीटों के बंटवारे में सपा के रवैये से आहत ने कांग्रेस ने उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।

कांग्रेस समाजवादी पार्टी द्वारा उम्मीदवारों के एकतरफा ऐलान से भी कांग्रेस नाराज है। हरियाणा चुनाव परिणाम के अगले ही दिन सपा ने 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था। इसके बाद कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने भी कहा था कि यह एकतरफा ऐलान है और इस पर हमसे चर्चा नहीं की गई

उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस के प्रदेश ईकाई ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा केंद्रीय नेतृत्व के सामने दिखाई थी, कांग्रेस सपा की हारी हुई सीट पर चुनाव लड़ना चाहती थी। कांग्रेस मीरापुर सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में थी लेकिन समाजवादी पार्टी  के मुखिया अखिलेश यादव सिर्फ गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट ही कांग्रेस को देने को तैयार है। इसके बाद अब कांग्रेस ने यूपी में उपचुनाव न लड़ने का फैसला लिया है।

दरअसल उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला कर कांग्रेस एक तीर से कई सियासी निशाने साधने  की कोशिश में है। कांग्रेस ने इस फैसले के जरिये सपा को सियासी संदेश देने की कोशिश है कि वो गठबंधन पर एकतरफा तौर पर अखिलेश यादव के फैसलों का समर्थन नहीं करती। वहीं उपचुनाव नहीं लड़ने और सपा को समर्थन देने का फैसला कर कांग्रेस ने गठबंधन तोड़ने के दाग से भी खुद को बचा लिया. दूसरी ओर अगर उपचुनाव में विपक्ष हारता है तो उसकी जिम्मेदारी भी अपने सिर पर लेने से भी वो बच गई।

यूपी में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव-उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर पर उपचुनाव हो रहे है। इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा। वहीं मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान नहीं किया है। सपा ने अब तक मिल्कीपुर समेत कुल 7 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस के लिए अलीगढ़ की खैर और गाजियाबाद सदर सीट का ऑफर दिया गया था।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

આગળનો લેખ
Show comments