Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर देखकर ऐसा हुआ धर्मेंद्र का हाल, इमोशनल कर देने वाली तस्वीर वायरल

Webdunia
गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (15:58 IST)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। दिलीप कुमार ने 98 वर्ष की आयु में 7 जुलाई को अंतिम सांस ली। दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने कई सेलेब्स उनके घर पहुंचे थे। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र भी दिलीप कुमार के घर पहुंचे थे। 

 
इस मौके पर धर्मेंद्र बेहद भावुक नजर आए। दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के पास बैठे धर्मेंद्र की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में धर्मेंद्र रोते हुए दिलीप कुमार के चेहरे पर हाथ फेरते नजर आ रहे हैं। 
 
धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, सायरा ने जब कहा, धरम, देखो साहब ने पलक झपकी है, दोस्तों मेरी जान निकल गई। मालिक मेरे प्यारे भाई को जन्नत नसीब करें। 
 
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, दोस्तों, मुझे दिखवा नहीं आता, लेकिन मैं अपने जज्बात पर काबू भी नहीं कर पाता, कह जाता हूं। 
 
धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार के साथ एक और तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दिलीप कुमार धर्मेंद्र को चूमते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, इंडस्‍ट्री के मेरे सबसे प्‍यारे भाई को खोने का बेहद दुख है। जन्‍नत नसीब हो, हमारे दिलीप साहब को। 
 
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप कुमार साथ अपने पुराने दिनों को याद करते हुए धर्मेंद्र ने कहा था, मैं अक्सर उनसे मिलने जाता था, या फोन पर उनका हालचाल पूछता था। यह घड़ी एक दिन तो आनी थी, आज हम सब उनकी बातें कर रहे हैं। उनकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी, वो बात-बात पर याद आएंगे।
 
उन्होंने कहा, मैं जब पहली बार दिलीप साहाब से मिलना चाहता था तो लगा था कि कौन मुझे उनसे मिलवाएगा। फिर उनकी बहन ने मुझे उनसे मिलवाया। उन्होंने मुझे महसूस ही नहीं होने दिया कि वो बहुत बड़े सिनेमाई शख्स हैं, वो हमेशा ऐसे मिले जैसे मैं उनका अपना सगा भाई हूं।
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

लखनऊ के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, 55 हजार डॉलर की मांगी फिरौती

रविवार को फिर मिली 50 उड़ानों में बम की धमकी, 14 दिनों में 350 से ज्‍यादा धमकियां

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने फिर फैलाए हाथ, चीन से मांगा 1.4 अरब डॉलर का कर्ज

सचिन सावंत का कांग्रेस को झटका, क्यों नहीं लड़ना चाहते अंधेरी पश्चिम से चुनाव?

उत्तराखंड लोअर पीसीएस परीक्षा का पाठ्यक्रम बदला, 2 नए पेपर जुड़े

આગળનો લેખ
Show comments