बाबा राम रहीम दोषी, उग्र हुए समर्थक, भड़की हिंसा...
, शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (23:00 IST)
पंचकूला (हरियाणा)। शहर की एक विशेष सीबीआई अदालत ने शुक्रवार को स्वयंभू बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को 2002 के बलात्कार के एक मामले में दोषी करार दिया जिसके बाद पंजाब एवं हरियाणा में उनके समर्थकों ने व्यापक हिंसा और आगजनी की और प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने गोली चलाई। हिंसा में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 250 से ज्यादा लोग घायल हो गये। इसके बाद यहां और कई स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया गया।
सीबीआई अदालत का फैसला आने के कुछ ही घंटे के भीतर दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों की हिंसा और आगजनी की खबरें आने लगीं। सीबीआई न्यायाधीश जगदीपसिंह ने डेरा सच्चा सौदा के 50 वर्षीय प्रमुख राम रहीम को 2002 में एक अनाम लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज किए गए मामले में बलात्कार का दोषी करार दिया। शिकायत में उन पर दो महिला अनुयायियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था।
रिपोर्ट के आधार पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर उनके खिलाफ दिसंबर 2002 में मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई के वकील एचपीएस वर्मा ने अदालत के बाहर कहा कि राम रहीम को सजा 28 अगस्त को सुनाई जाएगी। उन्हें इस मामले में कैद की सजा सुनाई जा सकती है जो सात साल से कम नहीं होगी। इसे उम्रकैद तक बढ़ाया जा सकता है।
स्वयंभू गुरु गुरमीत राम रहीम सिंह को शुक्रवार को एक अदालत द्वारा बलात्कार का दोषी करार दिए जाने के दो घंटे के अंदर उनके हजारों समर्थकों ने उपद्रव शुरू कर दिया और वाहनों, इमारतों और रेलवे स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया। राम रहीम को एक हेलीकॉप्टर में रोहतक की एक जेल में ले जाया गया।
इसके बाद डेरा सच्चा सौदा ने एक बयान में इस फैसले को ‘अन्यायपूर्ण’ करार देते हुए कहा कि वह फैसले के खिलाफ अपील करेगा। फैसला सुनाए जाने के बाद आज बड़े पैमाने पर जारी हिंसा के बीच डेरा प्रवक्ता दिलावर इंसा के हस्ताक्षर वाले बयान में शांति की अपील की गई है।
पुलिस ने हिंसा पर रोकथाम के लिए हवाई गोलीबारी की, प्रदर्शनकारियों पर आंसूगैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की। पंचकूला के बाहर हरियाणा, पंजाब और यहां तक कि राजस्थान के कुछ इलाकों में हिंसा फैलने की खबरें आ रही हैं। पुलिस ने कहा कि पूर्वोत्तर दिल्ली के लोनी चौक में कथित तौर पर डेरा सच्चा सौदा समर्थकों ने एक बस में आग लगा दी।
पंचकूला के सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी विवेक भादू ने कहा कि 17 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 200 लोग घायल हो गए। इसके अलावा सात लोगों की मौत के मामले पीजीआईएमईआर और चार मामले चंडीगढ के सरकारी मेडिकल कॉलेज से आए हैं। दो लोगों की मौत सिरसा में हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंसा की निंदा की और इसे बेहद दुखद बताया। उन्होंने सभी से शांति की अपील की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव महर्षि के साथ हालात की समीक्षा की और कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है।
उन्होंने ट्वीट किया कि ‘अधिकारियों से शांति बहाल करने और हरसंभव जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे काम करने को कहा गया है। मामले में कथित रूप से सक्रियता नहीं दिखाने की आलोचनाओं से घिरे मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने रात कहा कि हिंसा करने वाले कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि मालवा के 10 जिलों में एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सेना जनता का विश्वास हासिल करने के लिए कर्फ्यू प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च निकाल रही है।
रेलवे सेवा भी प्रभावित हुई है। कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कुछ पहले ही रोक दी गई हैं। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के दो डिब्बे जला दिए गए जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी के 11 जिलों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। पड़ोसी जिले गाजियाबाद में एक बस जला दी गई।
डेरा प्रमुख के जन्मस्थान श्रीगंगानगर (राजस्थान) में कुछ लोगों ने एक वाहन को जला दिया। हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने यहां सेक्टर छ: में सिविल अस्पताल का दौरा किया और कहा कि एक हजार से अधिक डेरा समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया है।
संधू ने बताया कि पंचकूला से डेरा समर्थकों को निकाल दिया गया है वहीं एक हजार से अधिक समर्थकों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है।’’ उन्होंने कहा कि यहां हालात काबू में हैं। बड़ी संख्या में एंबुलेंसों में बहुत से घायलों को यहां सिविल अस्पताल और पीजीआईएमईआर अस्पताल लाते हुए देखा गया।
पंचकूला में कर्फ्यू लगा दिया गया जहां अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया। नई दिल्ली और लखनऊ सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सिरसा और कैथल में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है।
कर्फ्यू का प्रदर्शनकारियों पर हालांकि ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया जिन्होंने पंजाब के मलौट और बलुआना रेलवे स्टेशनों में भी आग लगा दी। कई मोटरसाइकलों, कारों और इमारतों को भी आग के हवाले कर दिया गया जिनमें पंजाब के मानसा में आयकर भवन शामिल है। पंचकुला में सेना की 6 टुकड़ियां तैनात की गई हैं जिनमें कुल 500 से 600 जवान हैं।
पंजाब में खासतौर पर मालवा क्षेत्र में हालात बिगड़ रहे हैं जो डेरा सच्चा सौदा के प्रभाव वाला इलाका है। निजी टीवी समाचार चैनलों की कम से कम तीन ओबी वैन में भी तोड़फोड़ की गई। भीड़ ने दो वैन पलट दीं।
राम रहीम सुबह करीब नौ बजे सड़क मार्ग से सिरसा स्थित डेरा के मुख्यालय से निकले और पांच घंटे से ज्यादा समय बाद चंडीगढ़ के उपनगरीय इलाके पंचकूला की अदालत में पहुंचे। सिरसा चंडीगढ़ से करीब 260 किलोमीटर दूर है। पंचकूला स्थित सीबीआई अदालत परिसर में सेनाकर्मी और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था और परिसर से लगे इलाकों को सील कर दिया गया था।
‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त डेरा प्रमुख गाड़ियों के एक काफिले में पंचकूला पहुंचे जिसमें कई एसयूवी वाहन शामिल थे। सिरसा और पंचकूला में अजीब सी शांति थी जो फैसला आते ही डेरा समर्थकों के उत्पात मचाने के साथ हिंसा के रूप में फट पड़ी। उन्होंने मीडिया कर्मियों और उनके वाहनों पर हमले किए।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हालात का जायजा लिया। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से बात की। किर्गिज गणराज्य से आज यहां पहुंचे राजनाथ सिंह हवाईअड्डे से सीधे नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने दफ्तर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्रियों को शांति बहाली के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
सिंह ने शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर हालात का जायजा लिया। अधिकारी के मुताबिक गृह मंत्री ने केंद्रीय एजेंसियों को हालात पर नजर रखने और नियमित रूप से स्थिति से अवगत कराने को कहा। सिंह शनिवार भी एक बैठक कर हालात की समीक्षा करेंगे। (भाषा)
આગળનો લેખ