Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Delhi Police का गैंगस्टरों पर शिकंजा, ऑपरेशन कवच के दौरान 500 से ज्यादा अपराधी दबोचे

Delhi Police

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 13 नवंबर 2024 (13:33 IST)
Delhi Police Operation Kavach: दिल्ली में हाल के दिनों में हुई फायरिंग की घटनाओं के बीच दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ ऑपरेशन कवच शुरू किया है। पुलिस ने इस दौरान 500 से ज्यादा अपराधियों को दबोच लिया है। दिल्ली पुलिस ने इस तरह के ऑपरेशन पहल भी चलाती रही है। 
 
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके में अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन कवच चलाया। इस दौरान 500 से ज़्यादा अपराधी पकड़े गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि द्वारका जिले में नंदू गैंग और काला जठेड़ी गैंग के गुर्गों को पकड़ा भी गया। इनमें वो लोग भी शामिल थे, जो कैदियों के तौर पर गैंगस्टर से मिलने जा रहे थे।
गोगी गैंग का शूटर मोगली गिरफ्तार : दिल्ली पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद दीपक बॉक्सर गोगी गैंग के शूटर मोगली को गिरफ्तार किया है। मोगली को पैर में गोली लगी है। चार नवंबर को मोगली और उसके साथियों ने कारोबारी के ठिकानों पर फायरिंग की थी। पुलिस ने उनके पास से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस की टीम ने कपिल सांगवान और नंदू-राहुल बाबा गैंग के सदस्यों को हथियार व अन्य सामग्री उपलब्ध कराने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है जो कि पश्चिम विहार व छावला में रंगदारी के लिए की गई फायरिंग के मामलों में शामिल था। 
webdunia
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दिल्ली में अपराधियों द्वरा फायरिंग की कई घटनाएं हुई हैं। दिल्ली में द्वारका जिले के छावला इलाके में एक वर्कशॉप में कुछ बदमाशों ने गोलियां चलाई थीं। तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर वर्कशॉप पहुंचे थे। दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में 8 नवंबर की रात फैक्ट्री से खाना लेने स्कूटी से घर जा रहे तीन दोस्तों से लूटपाट की कोशिश की और विरोध करने पर गोली चला दी। इस गोलीबारी में जींस कारोबारी नदीम की इलाज के दौरान मौत हो गई। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

1000 साल से भी ज़्यादा समय से बिना नीव के शान से खड़ा है तमिलनाडु में स्थित बृहदेश्वर मंदिर