Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

3 मिनट में कैसे बेसमेंट में घुस गया 12 फुट पानी, कितने सुरक्षित हैं दिल्ली में कोचिंग सेंटर्स?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 29 जुलाई 2024 (08:56 IST)
Delhi Coaching Centre Flood: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में आईएएस की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की दुखद मौत हो गई। तीनों बेसमेंट में जमा हुए पानी में डूबकर मर गए। बता दें कि पानी का फ्लो इतना ज्यादा था कि महज 2 से 3 मिनट में ही 12 फुट पानी घुस गया। इसके बाद सवाल उठा है कि आखिर दिल्ली के कोचिंग सेंटर्स कितने सुरक्षित हैं।

हादसे के बाद सियासत तेज हो गई है। दूसरी ओर छात्र इस घटना के बाद सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हैं। हालांकि, यहां सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि आखिर 3 मिनट के भीतर बेसमेंट में 12 फुट पानी कैसे भर गया।

3 मिनट में कैसे भरा पानी : ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राऊज कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में छात्रों के बैठने के लिए कुछ ऐसी व्यवस्था की गई थी, जिसकी वजह से पानी ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। भारी बारिश की वजह से बाहर सड़क पर पानी का सैलाब था। बताया जा रहा है कि एक कार की रफ्तार से उठी लहर बेसमेंट की खिड़कियों को तोड़ते हुए अंदर दाखिल हुई। देखते ही देखते पानी भरता चला गया और फिर छात्रों ने दम तोड़ दिया। पानी इतनी ज्यादा तेजी से दाखिल हुआ कि उन तीन छात्रों को निकलने का मौका ही नहीं मिला।

बारिश की वजह से सड़क पर करीब 3 फीट पानी भरा हुआ था। चश्मदीद छात्र के मुताबिक, बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में करीब 30-35 स्टूडेंट्स मौजूद थे। हादसे से पहले पानी धीरे धीरे अंदर जा रहा था। उस वक्त शाम के 6 बजकर 35 मिनट हो रहे थे, यानि लाइब्रेरी बंद होने से पहले। अक्सर शाम 7 बजे लाइब्रेरी बंद हो जाती थी, जिसके बाद छात्र बाहर निकल जाते। छात्रों ने बताया कि 27 जुलाई को भी लाइब्रेरी से वो जैसे ही बाहर निकले तो सामने से बहुत तेज प्रेशर में पानी आते हुए दिखाई दिया।

सड़क पर जमा पानी बेसमेंट की ऊपरी खिड़कियां तोड़ते हुए तेजी से अंदर दाखिल हुआ। ठीक वैसे ही जैसे फिल्मों में दिखाया जाता है। समंदर में डूबते जहाज के केबिन में पानी जितनी रफ्तार से दाखिल होता है, उसी तेजी से पानी ने छात्रों की घेराबंदी कर दी। ठीक दो मिनट बाद यानि 27 जुलाई शाम 6 बजकर 36 मिनट पर जब तक छात्र लाइब्रेरी खाली करते, तब तक घुटनों तक पानी भर चुका था। शाम 6 बजकर 37 मिनट तक बेसमेंट में 4 से 5 फीट पानी भर गया।

यानि 2 मिनट के अंदर छात्रों के गले तक पानी पहुंच गया और 3 मिनट के अंदर शाम 6 बजकर 38 मिनट पर पूरे बेसमेंट में 10 से 12 फुट पानी भर गया। बेसमेंट की छत की ऊंचाई 12 फीट है, यानि पूरा बेसमेंट में लबालब पानी आ गया। सांस लेने के लिए बिल्कुल जगह नहीं बची। सीढ़ियों से लेकर खिड़कियों तक पानी ने रास्ता रोक लिया।

कितने सुरक्षित है दिल्ली में कोचिंग सेंटर : 2023 में दिल्ली फायर सर्विस यानि DFS और MCD के मुताबिक करोल बाग, कटवारिया सराय, कालू-सराय और मुखर्जी नगर में स्थित सेंटर सुरक्षित नहीं हैं। सरकार को भी इसकी वजह मालूम है। दिल्ली में कुल 583 कोचिंग संस्थान चल रहे हैं, जिनमें से सिर्फ 67 के पास ही अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र है। शहर में कुल 461 कोचिंग सेंटर बिना फायर सेफ्टी के साथ चलते हैं। कोचिंग संस्थान “रिक्विसिट फायर प्रिवेंटिव एंड फायर सेफ्टी मेजरस” दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते।

कई कोचिंग सेंटर ऐसी इमारतों में संचालित होते हैं, जो संरचनात्मक सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करते। इन क्षेत्रों में संकरी और भीड़भाड़ वाली सड़कें हैं। कई कोचिंग सेंटरों में सिर्फ एक ही सीढ़ी है। सेंटर पर छात्रों की भीड़ होती है। एक कमरे में जरूरत से ज्यादा संख्या में छात्र होते हैं, लेकिन सबकुछ जानते हुए भी ना तो सरकार की ओर से कोई एक्शन होता है और ना ही अधिकारी खुद संज्ञान लेते हैं।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

दीपोत्सव 2024 : 1100 वेदाचार्य करेंगे सरयू आरती, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की होगी रामलीला, बनेंगे नए रिकॉर्ड

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

આગળનો લેખ
Show comments