Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

दिल्ली अग्निकांड : जिंदा बचे व्यक्ति ने सुनाई खौफनाक हादसे की दास्तां, आप कांप उठेंगे

Webdunia
रविवार, 8 दिसंबर 2019 (21:41 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में अपने साथी कर्मियों के साथ सोए 32 वर्षीय फिरोज खान रविवार सुबह जब उठे तो उनके कमरे में आग की लपटें उठ रही थीं। उत्तरी दिल्ली के इस इलाके में हुई आग की घटना में 43 लोगों की मौत हो गई, हालांकि खान अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।

उन्होंने कहा कि वे कमरे के दरवाजे के निकट सो रहे थे और आग लगने की खबर मिलते ही भागकर कुछ अन्य लोगों के साथ बाहर निकल आए। खान भवन की तीसरी मंजिल पर कैप बनाने की फैक्टरी में काम करते हैं। घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा, जब मैं सोकर उठा तो देखा कि जिस कमरे में मैं सो रहा था, उसमें लपटें उठ रही हैं।

उन्होंने कहा, दरवाजा मुझसे लगभग 6 मीटर दूर था। मैंने मेरे करीब सो रहे अन्य कर्मियों को उठाया और हममें से 4 या 5 लोग दरवाजे के जरिए बाहर निकल आए। खान ने कहा कि दरवाजे से दूर सो रहे लोग आग में फंस गए और उन्हें नहीं पता कि वे बच पाए या नहीं।

बचावकर्मियों के अनुसार, बाहर निकलने के कई रास्तों और खिड़कियों के बंद होने से अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने के लिए संघर्ष करना पड़ा। पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर मौतें दम घुटने के कारण हुईं, क्योंकि तड़के 5 बजे जब दूसरी मंजिल पर आग लगनी शुरू हुई तो लोग सो रहे थे। हादसे का शिकार हुए भवन के पास सुरक्षा मंजूरी नहीं थी।

उन्होंने कहा कि 150 दमकलकर्मी लोगों को भवन से बाहर निकालने में जुट गए। हालांकि 43 लोगों की मौत हो गई और 2 दमकल कर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए। मोहम्मद आसिफ नामक व्यक्ति ने कहा कि बैग बनाने की फैक्टरी में काम करने वाले उसके भाई इमरान (32) और इकराम (35) घायल हो गए। इमरान और इकराम उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं।

आसिफ ने कहा, मैं भजनपुरा में रहता हूं। सुबह 6 बजे मुझे मुरादाबाद से फोन आया कि मेरे भाई घायल हो गए हैं। मैं अनाज मंडी पहुंचा लेकिन भारी पुलिसबल की तैनाती के बीच उन्हें नहीं ढूंढ पाया। पुलिस ने हमें बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, कौनसे अस्पताल यह हमें नहीं पता। हमने उन्हें यहां (एलएनजेपी अस्पताल) में ढूंढा, लेकिन यह नहीं पता चला कि उन्हें यहां लाया गया या नहीं। इसके अलावा अन्य लोग भी अपने प्रियजनों को अस्पतालों में खोज रहे थे।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : पुणे में पानी की टंकी गिरी, 5 श्रमिकों की मौत, 5 अन्य घायल

Cyclone Dana : चक्रवात दाना पर ISRO की नजर, जानिए क्या है अपडेट, कैसी है राज्यों की तैयारियां

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

चीन के साथ समझौते पर क्‍या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Nvidia और Reliance के बीच हुआ समझौता, भारत में मिलकर बनाएंगे AI इंफ्रास्ट्रक्चर

આગળનો લેખ
Show comments