Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

वायू प्रदूषण ने फिर बढ़ाई दिल्ली की परेशानी

वायू प्रदूषण ने फिर बढ़ाई दिल्ली की परेशानी
नई दिल्ली , शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (07:41 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले दिन की तुलना में आसमान साफ रहने के एक दिन बाद राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक फिर से घटकर 'खराब' के स्तर पर पहुंच गया।
 
हवा के कारण गुरुवार को आकाश की धुंध साफ हो गई थी, जिससे राजधानी दिल्ली के वासियों को थोड़ी राहत महसूस हुई थी। इस दिन राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ स्तर का 194 दर्ज किया गया था। हालांकि दिल्ली में शुक्रवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 के पैमाने पर 217 रहा, जो ‘खराब’ के रूप में वर्गीकृत है।
 
उल्लेखनीय है कि 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही। राजधानी में विषाक्त स्मॉग से आम जनजीवन और यहां तक कि दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में भारत-श्रीलंका का क्रिकेट टेस्ट मैच भी बाधित रहा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भाजपा ने सरदार जैसे नेताओं को बनाया उत्पाद : राहुल गांधी