Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

चक्रवात 'वायु' का गुजरात के तटीय क्षेत्रों से समुद्र में पश्चिम की ओर बढ़ना शुरू

चक्रवात 'वायु' का गुजरात के तटीय क्षेत्रों से समुद्र में पश्चिम की ओर बढ़ना शुरू
, शनिवार, 15 जून 2019 (19:46 IST)
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने पिछले 12 घंटों में चक्रवात 'वायु' की गति धीमी पड़ने के बावजूद इसे अति गंभीर श्रेणी में बताते हुए कहा है कि 'वायु' की दिशा शनिवार को गुजरात के तटीय क्षेत्रों से समुद्र में पश्चिम की ओर हो गई है। मौसम विभाग ने इसके 17 जून को शाम तक सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्र में पहुंचने का अनुमान जताया है।
 
विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को अपराह्न 4 बजे तक 'वायु' का प्रभाव क्षेत्र अरब सागर में पूर्वोत्तर और मध्य-पूर्वी क्षेत्र में दीव से 445 किमी पश्चिम और पोरबंदर से 335 किमी पश्चिम दक्षिण-पश्चिम में स्थित था। यह लगभग 6 किमी प्रति घंटे की गति से तटीय क्षेत्रों से समुद्र में पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।
 
इसके अनुसार 'वायु' अगले 24 से 36 घंटे तक इस गति से पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए लगातार कमजोर हो रहा है। विभाग ने इसके बाद 'वायु' की दिशा में बदलाव की संभावना व्यक्त करते हुए कहा है कि इसके उत्तर-पूर्व में रुख करने के बाद 17 जून को शाम तक सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्र में पहुंचने का अनुमान है।
 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुजरात के समुद्री क्षेत्र में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण शनिवार को तटीय इलाकों में द्वारका, भावनगर और पोरबंदर में 0.4 से 17 मिमी तक बारिश हुई। विभाग ने इन इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है।
 
इसके अलावा द्वारका, ओखा, कांडला, पोरबंदर और आसपास के इलाकों में 10 से 27 किमी प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाओं का दौर जारी है। चक्रवात के कारण जान-माल के संभावित नुकसान की आशंका को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की एजेंसियों द्वारा किए गए एहतियाती उपायों के कारण अभी तक तूफान प्रभावित इलाकों में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

डॉक्टरों के आगे झुकीं CM ममता बनर्जी, सभी शर्तें मानीं