Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

साहसी महिला ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट पुलिसकर्मियों का काटा चालान

साहसी महिला ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट पुलिसकर्मियों का काटा चालान

हिमा अग्रवाल

, मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (23:27 IST)
गाजियाबाद। यातायात के नियमों को उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मी ने ताक पर रख दिया है। गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें पुलिस वर्दी पहने दो पुलिसकर्मी बाइक से जा रहे थे। बाइक भी सरकारी नंबर वाली थी। यातायात के नियमों का पालन करवाने के लिए महिला ट्रैफिक पुलिस सड़क पर अपनी ड्यूटी कर थी, अचानक से उनकी नजर एक बाइक पर गई, जिसके ऊपर दो पुलिस वाले तैनात थे।
 
ट्रैफिक महिला कर्मियों ने उनको रोकने की कोशिश की, लेकिन वह उनकी बात को अनसुनी करके रफ्तार के साथ दौड़ने लगे। लेकिन यातायात का जिम्मा संभालने वाली महिला पुलिस ने हार नही मानी उन्होंने स्कूटी पर सवार होकर एक किलोमीटर तक बाइक सवार पुलिसकर्मियों का पीछा किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
 
वायरल वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सरकारी नंबर प्लेट वाली बाइक के ऊपर दो वर्दीधारी पुलिसकर्मी बैठे हैं। इन बाइक सवार पुलिस वालों का पीछा स्कूटी सवार महिला ट्रैफिक पुलिस ने किया और उनका वीडियो भी बनाया। वीडियो में साफतौर पर सुनाई दे थहा है कि महिला पुलिसकर्मी बार-बार कह रही है कि आपने हेलमेट क्यों नही लगा रखा है, आपको शर्म नही आती, डूबकर मर जाओ, क्या आपके ऊपर कोई कानून लागू नहीं होता? वायरल वीडियो रात के समय बनाया गया है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
गाजियाबाद का यह वीडियो जैसे ही ट्विटर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसके बाद हड़कंप मच गया। इस वीडियो का विभाग ने संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मियों का ऑनलाइन 1000 का चालान बिना हेलमेट के लिए काट दिया। गौरतलब है कि यह बाइक एसएसपी के पदनाम पर है। अब ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मियों के चारों तरफ प्रंशसा हो रही है कि उन्होंने अपने महकमे को भी नही बख्शा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Weather Update: प्रयागराज में पारा 44 डिग्री के पार, राजस्थान में चित्तौड़गढ़ सबसे गर्म