Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा, NDA 400 से ज्यादा सीटें जीतेगा

झारखंड की विजय संकल्प महारैली में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (23:28 IST)
PM Narendra Modi rally in Dhanbad Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतेगा क्योंकि देश को ‘मोदी की गारंटी’ पर भरोसा है।
 
मोदी ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर योजनाओं के कार्यान्वयन में रुकावटें पैदा करने का आरोप लगाते हुए झारखंड सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर होने के साथ ही सत्तारूढ़़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ‘जमकर खाओ’ का पर्याय बन गया है।
 
प्रधानमंत्री ने धनबाद जिले के बरवाअड्डा में 'विजय संकल्प महारैली' को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार क्योंकि देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है...जहां भी मैं जाता हूं, यही नारा सुनाई देता है। जहां दूसरों से सारी उम्मीदें खत्म होती हैं, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है।
ALSO READ: PM मोदी, किसान और देश के अगले प्रधानमंत्री पर क्‍या बोले नितिन गडकरी, क्‍यों मचा है उनके इंटरव्‍यू से धमाल?
व्यर्थ नहीं जाएगी आपकी मेहनत : उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों की मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी और लोगों की मेहनत का भुगतान पूरे ब्याज सहित मिलेगा। प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन 'जोहार' (आदिवासी अभिवादन और स्वागत) कहकर किया। उन्होंने कहा कि चाहे वे (इंडिया गुट) कितना भी कीचड़ उछालें, (भाजपा का प्रतीक) कमल हर जगह खिलेगा।
 
मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ झामुमो आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है और उसकी तुष्टीकरण नीतियों के कारण घुसपैठ हुई है। उन्होंने कहा कि झामुमो का मतलब ‘जमकर खाओ’ से है। तुष्टीकरण बढ़ रहा है, रंगदारी चरम पर है। झामुमो और कांग्रेस के नेताओं ने झारखंड के लोगों को केवल लूटने का काम किया है और अघोषित संपत्ति का पहाड़ खड़ा कर दिया है।
 
कांग्रेस सांसद धीरज साहू का जिक्र : मोदी ने जाहिर तौर पर झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू के परिसर से 350 करोड़ रुपए से अधिक नकदी की बरामदगी का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने अपने जीवन में नोटों के ऐसे बंडल पहले कभी नहीं देखे। यह पैसा झारखंड की जनता और गरीब आदिवासियों का है। यह पैसा आपके बच्चों के भविष्य के लिए था, लेकिन इसे लूट लिया गया।
ALSO READ: पीएम मोदी बोले, संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार हुआ, ममता ने शाहजहां को बचाने का प्रयास किया
उन्होंने पूछा कि क्या लोग ऐसे लोगों को माफ करेंगे। मोदी ने कहा कि लूटा गया पैसा लोगों को वापस किया जाएगा और यह मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री ने जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम लिए बिना कहा कि जब मोदी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करता है तो वे जांच से भागने की कोशिश करते हैं क्योंकि वे अपने पापों को जानते हैं। सोरेन को कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था।
 
हमें आदिवासियों की चिंता : मोदी ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस ने आदिवासियों को केवल वोट बैंक माना है। वे प्रतिभाशाली आदिवासियों को कभी आगे नहीं बढ़ने देंगे क्योंकि उन्हें केवल अपने परिवारों की चिंता है, लेकिन मोदी जो कर रहा है वह आपके और आपके बच्चों के लिए कर रहा है।
 
उन्होंने कहा कि उत्तरी करणपुरा बिजली परियोजना और सिन्द्री उर्वरक इकाई जैसे संयंत्रों का पुनरुद्धार मोदी की गारंटी के पूरा होने का उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए कहा कि वह विकास विरोधी एवं जनविरोधी है।
 
मोदी ने 35,700 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने धनबाद जिले के सिन्द्री में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) का 8900 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया।
 
मुफ्त राशन योजना जारी रहेगी : उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा जो भी योजनाएं बनाई जा रही हैं, उनका ‘इंडी’ गठबंधन द्वारा विरोध किया जा रहा है। हमने कोविड के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन दिया...चाहे वे कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना जारी रहेगी। मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन जल जीवन मिशन, आवास योजना और अन्य योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधाएं पैदा कर रहा है। झारखंड में जल जीवन मिशन में 50 प्रतिशत से भी कम काम हुआ है।
ALSO READ: तीसरी तिमाही में 8.4 प्रतिशत रही भारत की GDP, PM मोदी बोले तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य
झारखंड के प्रवासी श्रमिकों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लाई गई है ताकि वे जहां भी हों उन्हें राशन मिले। उन्होंने कहा कि यह भाजपा ही थी जिसने झारखंड बनाया और आदिवासी कल्याण के लिए एक अलग विभाग बनाया जिसका बजट 5 गुना बढ़ा दिया गया है तथा आदिवासी प्रतीक बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित किया गया।
 
आपका सपना मोदी का संकल्प : प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका सपना मोदी का संकल्प है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और आगे चलकर गरीबी मिट जाएगी। मोदी ने कहा कि मुझे लोगों से बहुत प्यार मिलता है। जब आप मुझे इतना प्यार देते हैं, तो मैं आपकी भलाई के लिए जीता हूं और अपने जीवन का हर सेकंड लोगों को समर्पित करता हूं। चूंकि आप मुझ पर विश्वास करते हैं, इसलिए आपका कल्याण मोदी की गारंटी है।
 
उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों ने देखा है कि देवघर हवाई अड्डे और क्षेत्रीय एम्स के उद्घाटन सहित उनकी गारंटी कैसे पूरी हुई। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद राज्य में दो फरवरी को चंपई सोरेन सरकार के शपथ लेने के बाद यह प्रधानमंत्री की पहली झारखंड यात्रा है।
 
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा-आजसू गठबंधन ने झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से 12 पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस और झामुमो ने एक-एक सीट जीती थी। इस बीच लंबे समय तक कांग्रेस सांसद रहीं गीता कोड़ा 26 फरवरी को भाजपा में शामिल हो गईं। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

આગળનો લેખ
Show comments