Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

भाजपा 370 लोकसभा सीट नहीं जीती तो क्या मोदी शपथ से इनकार कर देंगे, प्रधानमंत्री के दावे पर कांग्रेस का कटाक्ष

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (01:12 IST)
Congress took a dig at Prime Minister Narendra Modi's claim : कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे पर सोमवार को उन पर कटाक्ष किया और पूछा कि अगर भाजपा को दावे से कम सीट मिलीं तो क्या वह शपथ लेने से इनकार कर देंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री को कांग्रेस पार्टी का नाम लिए बिना नींद नहीं आती।
 
मुख्य विपक्षी दल ने पूर्व प्रधानमंत्रियों- जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर बार-बार किए जाने वाले हमलों के लिए भी मोदी की आलोचना की और कहा कि अगर वह अपने द्वारा दावा की गई सीट की आधी संख्या के करीब भी पहुंचना चाहते हैं तो उन्हें अपनी भाषण कला में सुधार करने की जरूरत है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री इस बीच अक्सर कह रहे थे कि देश में सिर्फ दो जातियां हैं- अमीर और गरीब, मगर आज संसद में उन्होंने खुद को ‘सबसे बड़ा ओबीसी’ बताया।
 
उन्होंने कहा, किसी को छोटा और किसी को बड़ा समझने की इस मानसिकता को बदलना ज़रूरी है। ओबीसी हों, दलित हों या आदिवासी, बिना गिनती के उन्हें आर्थिक और सामाजिक न्याय नहीं दिलाया जा सकता। मोदी जी इधर-उधर की इतनी बातें करते हैं, तो गिनती (जाति जनगणना) से क्यों डरते हैं?
 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री को कांग्रेस पार्टी का नाम लिए बिना नींद नहीं आती। खरगे ने कहा, उन्होंने परिवारवाद के बारे में बात की, हमारे नेताओं ने देश के लिए अपनी जान दी है। खरगे ने ‘एक्स’ पर कहा, मैं मोदीजी से पूछना चाहता हूं- आपकी पार्टी या आपके राजनीतिक वंशजों में से किसने देश की आजादी, एकता और अखंडता के लिए अपनी जान दी है।
ALSO READ: PM मोदी ने खुद को बताया सबसे बड़ा OBC, राहुल गांधी बोले फिर गिनती से क्यों डरते हैं
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि खुद को सबसे बड़ा ओबीसी बताकर प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार सहित सभी क्षेत्रों में ओबीसी के पूर्ण रूप से कम प्रतिनिधित्व की कड़वी सच्चाई को खारिज करने के अलावा कुछ नहीं किया है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि अगर उनकी पार्टी चुनाव में 370 सीट का आंकड़ा हासिल करने से चूक गई, तो क्या वह शपथ नहीं लेंगे।
 
भाजपा का इस तरह का सपना हमेशा विफल रहा : उन्होंने कहा, अगर वे 370 का आंकड़ा नहीं छूते, तो क्या मोदी शपथ नहीं लेंगे? उन्हें पहले जवाब देना चाहिए। भाजपा का इस तरह का सपना हमेशा विफल रहा है। उन्होंने 2004 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के नारे की ओर इशारा करते हुए कहा, अब 'इंडिया शाइनिंग' पार्ट दो होने जा रहा है।
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर कहा, देश के युवा कह रहे हैं कि मोदी जी का आज संसद में प्रधानमंत्री के तौर पर आख़िरी भाषण था। बाय बाय मोदी नंबर-1 पर ट्रेंड कर रहा है। अब लोग आपके जुमले सुन-सुनकर थक गए हैं। ‘मोदानी’ का दौर जाने वाला है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

दीपोत्सव 2024 : 1100 वेदाचार्य करेंगे सरयू आरती, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की होगी रामलीला, बनेंगे नए रिकॉर्ड

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

આગળનો લેખ
Show comments