Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बजट में हीरा सस्ता और आटा हुआ महंगा : गौरव वल्लभ

Gaurav Vallabh
, बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (20:34 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बुधवार को आरोप लगाया कि इस बजट में देश के बड़े तबके की अनदेखी की गई है तथा हीरा सस्ता और आटा महंगा कर दिया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कर प्रणाली को लेकर असमंजस में नजर आती है, क्योंकि दुनिया के किसी देश में दो तरह की कर प्रणाली नहीं है। वल्लभ ने कहा, यह बड़ी हैरानी की बात है कि पूरे बजट में बेरोजगारी, गरीबी, आर्थिक असमानता की बात नहीं की गई है। इससे सरकार की प्राथमिकता का पता चलता है।

कांग्रेस नेता ने कहा, यह सरकार दो कर प्रणाली की बात कर रही है। लगता है कि वो पूरी तरह से असमंजस में है। दुनिया के किसी देश में दो कर प्रणाली नहीं है। वल्लभ ने आरोप लगाया, इस बजट का सार यह है कि इसमें हीरा सस्ता किया गया है और आटा महंगा किया गया है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल और अन्य कई जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी को लेकर भी कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मुकेश अंबानी फिर बने एशिया के सबसे धनी व्यक्ति, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडाणी का रुतबा घटा