Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

पुलवामा हमले पर सत्यपाल मलिक के खुलासे पर बवाल, कांग्रेस ने किए 5 सवाल

Webdunia
शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (15:36 IST)
नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जाने-माने पत्रकार करण थापर को दिए एक इंटरव्यू में 2019 के पुलवामा हमले के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया। सत्यपाल मलिक के खुलासे पर बवाल मच गया। कांग्रेस ने मोदी सरकार से इस मामले में 5 सवाल किए।

ALSO READ: पुलवामा हमले पर सत्यपाल मलिक का सनसनीखेज खुलासा, उठाए पीएम मोदी की जीरो टॉलरेंस नी‍ति पर सवाल
कांग्रेस ने पूछा कि मोदी सरकार ने CRPF जवानों को एयरक्राफ्ट क्यों नहीं दिए? खुफिया इनपुट और जैश की धमकी को अनदेखा क्‍यों किया? आतंकियों को भारी मात्रा में RDX कैसे मिला? पुलवामा हमले की जांच कहां तक पहुंची? NSA अजीत डोभाल और तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह की क्या जिम्मेदारी तय की गई? पुलवामा हमले के बाद संवैधानिक पद पर बैठे गवर्नर को मोदी जी ने 'चुप रहने' की धमकी क्यों दी?
 
कांग्रेस ने अपने अधिकारिक अकाउंट से ट्‍वीट कर कहा, हमारे देश के जवानों ने सुरक्षित यात्रा के लिए सिर्फ 5 एयरक्राफ्ट मांगे थे। मोदी सरकार ने साफ मना कर दिया। मजबूरन उन्हें बस से सफर करना पड़ा। रास्ते में आतंकी हमला हुआ और हमारे 40 जवान शहीद हो गए। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जब PM मोदी से कहा- ये हमारी गलती से हुआ है। जानते हैं PM मोदी ने क्या कहा? PM ने कहा- 'तुम अभी चुप रहो।' इनकी गलती की वजह से हमारे देश के जवान शहीद हो गए और PM मोदी अपनी छवि बचाने में लगे रहे। हमारे जवानों से ज्यादा प्यारी खुद की छवि हो गई।
 
 
उन्होंने कहा कि जब कभी भी गंभीर मसला उठता है तो PM चुप्पी साध लेते हैं। चीन पर चुप्पी, अडानी पर चुप्पी.. तीन काले कानूनों पर भी 1 साल तक चुप रहे। अब चुप्पी तोड़ने का वक्त है। इस सरकार का सिद्धांत है- "मिनिमम गवर्नेंस-मैक्सिमम चुप्पी"
 
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सत्यपाल मलिक जी ने जो कहा उसने पूरे देश को सकते में डाल दिया है। सत्यपाल मलिक जी कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं, जब पुलवामा हमला हुआ तब वो जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। उन्होंने PM से कहा कि जवानों की शहादत हमारी नाकामी से हुई। तो PM ने कहा- 'तुम चुप रहो।'
 
उन्होंने कहा कि आप अपने लिए 8,000 करोड़ के दो-दो हवाई जहाज खरीदते हैं। आप 20 हजार करोड़ की इमारत बनाते हैं लेकिन हमारे जवानों को 5 हवाई जहाज नहीं दे सके। CRPF का काफिला जोखिम झेलता हुआ जम्मू से श्रीनगर जा रहा था, ये सरकार की नाकामी थी। इस पर जवाब देना होगा।
 
वहीं पवन खेड़ा ने कहा कि सत्यपाल मलिक गोवा में भ्रष्टाचार का मुद्दा PM मोदी के सामने उठाते हैं तो उन्हें वहां से आनन-फानन में हटा दिया जाता है। जब वो पुलवामा हमले पर PM मोदी से कहते हैं- हमारी गलती से हुआ तो PM उन्हें 'चुप रहने' की हिदायत देते हैं। ये देश का दुर्भाग्य है। 
 
खेड़ा ने कहा कि आज सत्यपाल मलिक जी, एक PSO के साथ किराये के मकान में रह रहे हैं। लेकिन आपने समाज में जहर घोलने वाले टीवी एंकरों, चाटुकार फिल्म निर्देशकों-अभिनेताओं को X,Y, Z ग्रेड की सुरक्षा दे रखी है। ऐसे में सवाल है कि आपने मलिक जी को खतरे के मुंह में क्यों छोड़ रखा है?

सम्बंधित जानकारी

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

Maharashtra विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 22 उम्मीदवारों के नाम

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

Delhi Pollution : वायु प्रदूषण पर मंत्री गोपाल राय ने चेताया, केंद्र और राज्‍य सरकार से की यह अपील

Jammu Kashmir : कुलगाम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 सैनिक की मौत, 13 अन्य घायल

Odisha : दाना चक्रवात के दौरान लोगों से दुर्व्यवहार, 4 सरकारी अधिकारी सस्‍पैंड

આગળનો લેખ
Show comments