Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

शराब नीति केस में CM केजरीवाल और आम आदमी पार्टी दोनों आरोपी, ED ने दर्ज की चार्जशीट

Webdunia
शुक्रवार, 17 मई 2024 (18:28 IST)
Delhi Liquor Policy: दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्‍किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां स्‍वाति मालीवाल का मामला सुर्खियों में है, वहीं अब शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में AAP पार्टी के साथ ही अरविंद केजरीवाल को भी ईडी ने आरोपी बनाया है। ED ने 200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में 200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।

शनिवार को होगी सुनवाई: दाखिल चार्जशीट पर कोर्ट में शनिवार दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। इस मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री को 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। हाल ही में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है।

ये आठवीं चार्जशीट है: ईडी द्वारा इस मामले में दायर की गई ये आठवीं चार्जशीट है, जिसमें उसने अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले सप्ताह एजेंसी ने बीआरएस नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता और चार अन्य के खिलाफ इसी तरह की शिकायत दर्ज की थी। ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का मास्टरमाइंड बताया था।

क्‍या हैं सीएम केजरीवाल पर आरोप : बता दें कि केजरीवाल आरोप है कि उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों, आम आदमी पार्टी के नेताओं और अन्य लोगों के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कथित घोटाले के लिए परोक्ष रूप से जिम्मेदार हैं।

एलजी ने की थी सीबीआई जांच की सिफारिश : बता दें कि कथित शराब घोटाला मामला दिल्ली सरकार की उत्पाद शुल्क नीति (2021-22) को तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शराब नीति में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद ईडी ने पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था।

कब हुई दर्ज हुई थी FIR: बता दें कि ईडी ने सीबीआई की एफआईआर का संज्ञान लेते हुए 22 अगस्त 2022 को शराब नीति में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए मनी लॉन्ड्रिंग मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को एफआईआर दर्ज की गई थी।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

जंग शुरू होने के बाद तेजी से घटी यूक्रेन की आबादी

LAC पर गश्त समझौता, चीन के साथ संबंधों पर क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

આગળનો લેખ
Show comments