Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पीएम मोदी से मिले चीनी विदेश मंत्री, सुषमा से भी की बात

पीएम मोदी से मिले चीनी विदेश मंत्री, सुषमा से भी की बात
नई दिल्ली , शनिवार, 13 अगस्त 2016 (15:00 IST)
नई दिल्ली। चीन के विदेश मंत्री वांग ई ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और अपनी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज के साथ वार्तालाप किया। समझा जाता है कि सुषमा के साथ वार्तालाप के दौरान परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की सदस्यता के लिए भारत की कोशिश तथा अन्य क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय मुद्दे उठे।
 
वांग और सुषमा ने सालाना ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन अक्टूबर में गोवा में होने जा रहा है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया- 'परस्पर महत्व के मुद्दों पर चर्चा हुई। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने चीनी समकक्ष वांग ई से नई दिल्ली में मुलाकात की। साथ ही उन्होंने दोनों विदेश मंत्रियों की मुलाकात की एक तस्वीर भी पोस्ट की है।'
 
3 दिवसीय भारत दौरे पर आए वांग शुक्रवार को गोवा गए थे, जहां उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर से मुलाकात की और ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बारे में विचार-विमर्श किया। चीनी विदेश मंत्री शुक्रवार को रात नई दिल्ली पहुंचे। वे मोदी से मिले और फिर सुषमा के साथ वार्तालाप किया।
 
चीन ने जून में परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की सदस्यता की कोशिश 48 देशों के समूह की पूर्ण बैठक में इस आधार पर बाधित कर दी थी कि भारत ने परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

यह है सबसे सस्ता स्मार्ट फोन, साथ में इंटरनेट फ्री...