Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

CM भूपेश बघेल ने केंद्र पर कसा तंज, बोले- राजनीति से प्रेरित हैं छत्तीसगढ़ में ED के छापे

Webdunia
सोमवार, 28 अगस्त 2023 (19:39 IST)
Bhupesh Baghel taunted the Central government : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को दावा किया कि राज्य में हाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मारे गए छापे राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संघीय धनशोधन रोधी एजेंसी ने शराब घोटाले में न तो कोई कार्रवाई की और न ही डिस्टिलियरी की संपत्तियां कुर्क की जो मुख्य आरोपी है।
 
बघेल ने कहा कि ईडी, सीबीआई, डीआरआई और आयकर समेत केंद्रीय एजेंसियां लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार उनका दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के भाजपा मामलों के प्रभारी ओम माथुर द्वारा शनिवार को सरगुजा में यह कहा जाना, देखिए, अगले दो महीने में क्या होता है इन केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का ताजा उदाहरण है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी ऑनलाइन जुआ ऐप मामले में राज्य सरकार को बदनाम कर रही है। बघेल ने कहा, केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) एक विभाग में जाती है, फिर दूसरे विभाग में जाती है, जब उसे वहां भी कुछ नहीं मिलता है तो वह तीसरे विभाग में जाती है लेकिन उसे वहां भी कुछ हाथ नहीं लगता है।
 
बघेल ने कहा, फिलहाल वह ऑनलाइन जुआ ऐप की जांच कर रही है जबकि राज्य सरकार इस मामले में पहले ही कार्रवाई कर चुकी है और वह मुख्य आरोपी के खिलाफ लुटआउट सर्कुलर जारी कर चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी के छापे राजनीति से प्रेरित हैं तथा एजेंसी ने शराब घोटाले में मुख्य आरोपी डिस्टिलयर्स के खिलाफ न कोई कार्रवाई की और न ही उसकी संपत्ति कुर्क की।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ऑनलाइन जुआ ऐप मामले में लगातार कार्रवाई की और कई मोबाइल फोन, लैपटॉप, गजेट और पैसे बरामद किए। उन्होंने सवालिए लहजे में कहा, लेकिन ईडी ने ऑनलाइन जुआ ऐप के दो निदेशकों को पकड़ने के लिए अब तक कोई कोशिश नहीं की जो विदेश में हैं। इन दोनों निदेशकों ने न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से करोड़ों रुपए लूटे हैं लेकिन ईडी केवल यहां इस मामले की जांच क्यों कर रही है।
 
ईडी पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को चुनिंदा ढंग से निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए बघेल ने कहा कि कैग की हाल की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019-22 के दौरान कोई अनियमितता नहीं हुई। उन्होंने दावा किया कि नियमों में नवीनतम संशोधनों के बाद ईडी के पास असीमित शक्तियां आ गई हैं और वह किसी को गिरफ्तार कर सकती है तथा चल-अचल संपत्तियां जब्त कर सकती है।
 
उन्होंने आरोप लगाया, इन चल और अचल संपत्तियों को छुड़वाने की कोई संभावना नहीं है। एक बार आरोपी जेल चला जाता है तो जमानत की गुंजाइश नहीं रह जाती है। उन्होंने आरोप लगाया, ईडी आपको डराती-धमकाती है, मारती-पीटती है, सारी रात जगाकर रखती है, आपसे पूछताछ करती है और कहती है कि या तो जेल जाओ या उस कागज पर हस्ताक्षर करो जिसे वह पहले से टाइप करके तैयार रखी रहती है। उन्होंने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, वित्तमंत्री और ईडी को उस चिटफंड घोटाले के सिलसिले में कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था, जो भाजपा सरकार के सत्ता में रहने के दौरान हुआ था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ईडी और आईटी भाजपा के दो मजबूत प्रकोष्ठ हैं जिसके माध्यम से वह यहां विधानसभा चुनाव लड़ रही है। इस साल के आखिर तक छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

આગળનો લેખ
Show comments