Atishi targeted Amit Shah : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली माफिया सरगनाओं की राजधानी बन गई है। अपराधियों, जबरन वसूली करने वालों और गुंडों में अब कोई भय नहीं बचा है।
मुख्यमंत्री ने ये आरोप 28 वर्षीय एक व्यक्ति के माता-पिता से मुलाकात के बाद लगाए जिसकी पिछले सप्ताह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में हत्या कर दी गई थी। उन्होंने पीड़ित के परिवार के लिए 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में शुक्रवार रात दो भाइयों ने 28 वर्षीय एक व्यक्ति की गर्दन पर चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित और उसके रिश्तेदार ने दोनों भाइयों को एक महिला को परेशान करने से रोका। पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली माफिया सरगनाओं की राजधानी बन गई है। अपराधियों, जबरन वसूली करने वालों और गुंडों में अब कोई भय नहीं बचा है। उन्हें लगता है कि वे गोली चला सकते हैं, किसी को मार सकते हैं, किसी को चाकू घोंप सकते हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं करेगी।
उन्होंने कहा, मैं देश के गृहमंत्री अमित शाह से जानना चाहती हूं कि जब दिल्ली की कानून व्यवस्था उनके अधीन है तो वह यहां की जनता के लिए क्या कर रहे हैं? कानून व्यवस्था की हालत बिगड़ती जा रही है। रोजाना जबरन वसूली, हत्याएं हो रही हैं, लेकिन गृहमंत्री चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं।
आतिशी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी पोस्ट में कहा, सुंदर नगरी में पिछले दिनों दिनदहाड़े 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। आज मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। दिल्ली सरकार की ओर से मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour