नई दिल्ली। केन्द्रीय बोर्ड (CBSE) की परीक्षा में इस बार डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और एसडी स्कूल मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा संयुक्त रूप से टॉप पर रहीं। दोनों ही छात्राओं ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किए हैं।
दूसरे स्थान पर भी तीनों ही लड़कियां रहीं। इनमें ऋषिकेश की गौरान्वी चावला, हरियाणा जींद की भाव्या, रायबरेली केन्द्रीय विद्यालय की ऐश्वर्या संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर 18 विद्यार्थी रहे। इनमें 11 लड़कियां शामिल हैं।
एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए हंसिका शुक्ला ने बताया कि उन्हें इतिहास, राजनीति शास्त्र, साइकोलॉजी, म्यूजिक (वोकल) में 100 अंक प्राप्त हुए, जबकि अंग्रेजी में 99 अंक प्राप्त हुए।
हंसिका ने बताया कि वे बिना कोचिंग और ट्यूशन के पहला स्थान लाने में सफल रही हैं और आगे की पढ़ाई साइकोलॉजी में करना चाहती हैं। उन्हें संगीत का भी शौक है। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट आज (गुरुवार) को ही जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई की चेयरमैन अनिता कारवाल ने 12वीं का रिजल्ट आज (गुरुवार) को ही जारी किया है।