Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

CBI करेगी कोचिंग सेंटर में मौत के मामले की जांच, 3 सिविल सेवा अभ्यर्थियों की हुई थी मौत

CBI करेगी कोचिंग सेंटर में मौत के मामले की जांच, 3 सिविल सेवा अभ्यर्थियों की हुई थी मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 7 अगस्त 2024 (12:47 IST)
Delhi coaching centre: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर (coaching centre) की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण 3 सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत के मामले की जांच अपने हाथों में ले ली है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
दिल्ली में 27 जुलाई को भारी बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित 'राव आईएएस स्टडी सर्किल' की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण 3 सिविल सेवा अभ्यर्थियों-उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव (25), तेलंगाना की तान्या सोनी (25) और केरल के नेविन डेल्विन की डूबने से मौत हो गई थी। सीबीआई ने दिल्ली उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद दिल्ली पुलिस से मामले की जांच अपने हाथों में ले ली।

 
उच्च न्यायालय ने अभ्यर्थियों की मौत पर पुलिस और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी और कहा था कि उसे समझ नहीं आ रहा कि अभ्यर्थी बेसमेंट से बाहर कैसे नहीं आ सके। अदालत ने यह भी जानना चाहा था कि क्या बेसमेंट के दरवाजे बंद थे या सीढ़ियां संकरी थीं।

 
उच्च न्यायालय ने पूछा था कि आप किस पहलू से जांच कर रहे हैं? अभ्यर्थी कैसे डूबे? वे बेसमेंट से बाहर क्यों नहीं आ पाए? बेसमेंट में अचानक इतना ज्यादा पानी नहीं भरता। इसमें पानी भरने में कम से कम 2-3 मिनट का समय लगता है, यह 1 मिनट में नहीं हो सकता। वे (अभ्यर्थी) बाहर क्यों नहीं आ पाए? अदालत ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से इस आपराधिक मामले की सीबीआई जांच की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नामित करने को भी कहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ढाका में भारतीय उच्चायोग में गैर जरूरी सेवाओं में कार्यरत कर्मी भारत लौट रहे