नई दिल्ली। CBI raided : आय से अधिक मामले में सीबीआई (CBI) ने एक बार फिर छापेमारी की है। यह छापेमारी CBI ने जलशक्ति मंत्रालय के तहत आने वाली वैपकोस वाटर एंड कंसल्टेंसी (WAPCOS) के पूर्व CMD राजेंद्र कुमार गुप्ता (Rajender Kumar Gupta) के खिलाफ की गई है।
खबरों के मुताबिक दिल्ली, गाजियाबाद समेत 19 जगहों पर छापेमारी की गई है। छापेमारी में CBI को करीब 20 करोड़ रुपए की नकदी मिली है। ये रुपए ब्रीफकेस में भरे मिले हैं। राजेंद्र गुप्ता और उनके परिवार के खिलाफ CBI ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया है।
अधिकारियों ने बताया कि गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद, सीबीआई ने उनके परिसरों की तलाशी ली, जहां संपत्ति और अन्य कीमती सामानों से संबंधित दस्तावेजों के अलावा 20 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए।
वाप्कोस' जल शक्ति मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। इसे पहले वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड' के रूप में जाना जाता था। एजेंसियां