Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

7 फर्जी ED अफसर कर रहे थे जबरन वसूली, जानिए फिर क्‍या हुआ...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (23:54 IST)
Fake ED Raid : दिल्ली पुलिस ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का अधिकारी बताकर डीएलएफ फार्म इलाके में रह रहे एक व्यक्ति के खिलाफ ‘फर्जी’ छापा मारने और उससे 5 करोड़ रुपए की जबरन वसूली की कोशिश करने को लेकर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फर्जी ईडी अधिकारियों ने उसे धमकी दी कि अगर वह उन्हें करोड़ों रुपए नहीं देगा तो वे उसे गिरफ्तार कर ले जाएंगे।
ALSO READ: UP : फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, विदेश में नौकरी के नाम पर करते थे ठगी, 9 आरोपी गिरफ्तार
जांच एजेंसी ने इसकी जानकारी दी। ईडी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसे 22 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि कुछ लोग खुद को ईडी अधिकारी बताकर दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में अशोका एवेन्यू, डीएलएफ फार्म्स में फर्जी ईडी तलाशी कर रहे हैं।
ALSO READ: नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?
एजेंसी ने कहा, उसे यह भी बताया गया कि फर्जी ईडी अधिकारी पीड़ित को उसके बैंक खाते से पांच करोड़ रुपए निकालने के लिए हौज खास स्थित कोटक बैंक की शाखा में ले गए हैं, ताकि ईडी छापे के नाम पर यह राशि निकाली जा जा सके। पीड़ित ने ईडी और पुलिस अधिकारियों को बताया कि 21 अक्टूबर की रात दो कारों में सवार होकर सात लोग उसके घर आए और दावा किया कि वे ईडी के अधिकारी हैं जो छापा मारने आए हैं।
 
उसने अधिकारियों को बताया कि तीन लोगों ने उससे बातचीत की, जबकि बाकी लोगों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। ईडी ने बताया कि ठगों ने पीड़ित से पूछा कि वह अपने बैंक खाते से नियमित रूप से नकदी क्यों निकाल रहा है। एजेंसी ने कहा कि उन्होंने उसे उसके पुराने बैंक खाते के कुछ चेक भी दिखाए और ‘फर्जी’ ईडी अधिकारियों ने उसे धमकी दी कि अगर वह उन्हें करोड़ों रुपए नहीं देगा तो वे उसे गिरफ्तार कर ले जाएंगे।
ALSO READ: फर्जी बम धमकियों पर केंद्र सरकार सख्त, दोषियों के लिए बना रही यह प्‍लान
एजेंसी के मुताबिक पीड़ित ने ठगों से कहा कि कि पैसे अगली सुबह ही बैंक से निकाले जा सकेंगे, इसलिए फर्जी ईडी अधिकारी उस रात पीड़ित के घर पर ही रुक गए। ईडी के अनुसार, जब ठग अगले दिन उस व्यक्ति को बैंक ले गए, तो वह इस बीच अपने वकील को संदेश भेजने में ‘कामयाब’ हो गया, जो जल्द ही बैंक पहुंच गया और उसने ठगों से पहचान पत्र दिखाने को कहा।
 
ईडी ने कहा, फर्जी ईडी अधिकारियों को पकड़े जाने का संदेह हुआ और वे बैंक प्रबंधक द्वारा बैंक का गेट बंद किए जाने से पहले ही भाग गए। ईडी ने बताया कि पीड़ित के घर पर ही रुक गए कुछ अन्य ठग भी बैंक में हुई घटना की भनक लगते ही भाग गए। हालांकि घर के गेट बंद होने के कारण वे अपनी कार नहीं ले जा सके।
ALSO READ: इंदौर में डिजिटल अरेस्ट कर महिला से 46 लाख रुपए ठगे, 5 दिन तक की फर्जी पूछताछ
इसके बाद एजेंसी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और वे पुलिस के साथ बैंक पहुंचे। ईडी ने कहा कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है, पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है और उसके घर पर खड़ी कारों को जब्त कर लिया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

LIVE: अजित पवार महाराष्‍ट्र विधानसभा में NCP के नेता, अनिल पाटिल मुख्य सचेतक

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

मायावती का बड़ा फैसला, बसपा नहीं लड़ेगी उपचुनाव

Uttarakhand : केदारनाथ में कांग्रेस को भारी पड़ा नकारात्मक प्रचार, जनता ने विकास पर लगाई मुहर

આગળનો લેખ
Show comments