Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

समुद्र में फेल हुआ मालवाहक जहाज का इंजन, चालक दल के 14 सदस्य थे सवार

समुद्र में फेल हुआ मालवाहक जहाज का इंजन, चालक दल के 14 सदस्य थे सवार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (23:03 IST)
Cargo ship engine failed at sea : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग तट के पास बृहस्पतिवार को एक प्रमुख इस्पात कंपनी का छोटा मालवाहक जहाज इंजन खराब होने के बाद अरब सागर में बह गया। नाव पर चालक दल के 14 सदस्य सवार थे। दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। बचाव अभियान जारी है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नाव पर चालक दल के 14 सदस्य सवार थे। अधिकारी ने बताया कि ‘जेएसडब्ल्यू स्टील’ की नाव पर सवार चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। जेएसडब्ल्यू समूह ने एक बयान में घटना की पुष्टि की और बताया कि बचाव अभियान जारी है।
पुलिस के मुताबिक, मालवाहक जहाज वडखल के निकट कंपनी के डोलवी संयंत्र से रेवदंडा के पास सालाव इकाई की ओर जा रहा था कि तभी अपराह्न में कोलाबा किले के पास उसका इंजन फेल हो गया। अधिकारी ने बताया कि रायगढ़ पुलिस, तटीय पुलिस, तटरक्षक और राजस्व विभाग के कर्मचारी किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
जेएसडब्ल्यू ने बयान में बताया, जेएसडब्ल्यू द्वारा संचालित एक छोटा मालवाहक जहाज आज (बृहस्पतिवार) जयगढ़ और सलाव के बीच तूफानी मौसम में फंस गया और तेज हवाओं व कम दृश्यता के कारण बह गया। बयान के मुताबिक, दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और सभी (चालक दल) सदस्य जहाज पर सुरक्षित हैं।
बयान में बताया गया कि छोटा मालवाहक जहाज ‘सुरक्षित और स्थिर’ है और आज रात तक बचाव अभियान शुरू होने की उम्मीद है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब 11 बजे कोलाबा किले के पास समुद्र में ज्वार कम हो जाएगा, जिसके बाद चालक दल के सदस्यों को बाहर निकाला जा सकेगा। (भाषा) (File Photo)  
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Jio ने नए Jio Fiber और Air Fiber यूजर्स के लिए फ्रीडम ऑफर का किया ऐलान