Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित बस डिवाइडर तोड़कर गिरी, हादसे का CCTV आया सामने

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित बस डिवाइडर तोड़कर गिरी, हादसे का CCTV आया सामने

हिमा अग्रवाल

गाजियाबाद , गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (22:10 IST)
गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। हादसा एयरबस रेस्टोरेंट के निकट गुरुवार शाम को हुआ। बस में 20 से अधिक यात्री सवार थे जो दिल्ली जा रहे थे। बस के नीचे गिरने की सूचना स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को दी।

जानकारी मिलते ही मसूरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बस सवार सभी यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि बस अपना नियत्रंण खोते हुए डिवाइडर तोड़कर नीचे जा गिरी।
 
 पुलिस ने मौकै पर पहुंचकर आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए यूपी रोडवेज 15 UP- ET 0592 बस में सवार सभी घायल यात्रियों को निकट के एमएमजी अस्पताल, सर्वोदय और जिला अस्पताल गाजियाबाद उपचार के लिए पहुंचाया। माना जा रहा है कि बस के ड्राइवर की अचानक तबीयत बिगड़ गई और हादसा हो गया। पुलिस अब हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास का दावा- MP विधानसभा चुनाव में BJP के लिए 40 सीट जीतना भी मुश्किल...