Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने की इंदौर के स्वच्छता मॉडल की तारीफ, महापौर पुष्यमित्र भार्गव से की मुलाकात

ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने की इंदौर के स्वच्छता मॉडल की तारीफ, महापौर पुष्यमित्र भार्गव से की मुलाकात
इंदौर (मध्यप्रदेश) , शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (17:02 IST)
Britain's High Commissioner met the Mayor of Indore : ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने भारत के सबसे साफ-सुथरे शहर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव से शुक्रवार को भेंट की और स्वच्छता के स्थानीय मॉडल और अन्य विषयों पर चर्चा की। इंदौर के प्रथम नागरिक से शिष्टाचार भेंट के दौरान एलिस ने शहर के स्वच्छता मॉडल की प्रशंसा की।
 
महापौर कार्यालय ने यह जानकारी दी। महापौर कार्यालय ने बताया कि एलिस ने यहां भार्गव से मुलाकात के दौरान इंदौर के स्वच्छता मॉडल, जलापूर्ति और कचरा संग्रहण की व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की। इंदौर के प्रथम नागरिक से शिष्टाचार भेंट के दौरान एलिस ने शहर के स्वच्छता मॉडल की प्रशंसा की।
 
इस मुलाकात के दौरान इंदौर में बिजली से चलने वाले वाहनों के क्षेत्र में ब्रिटेन द्वारा सहयोग की संभावनाओं और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।
 
अधिकारियों ने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन के 'थ्री आर' (रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल) मॉडल को कुशलता से अमलीजामा पहनाते हुए इंदौर केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार छह सालों से अव्वल बना हुआ है। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दुष्कर्म मामले में भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को 25 साल की कैद, 10 लाख का जुर्माना