Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Chhattisgarh के नारायणपुर और बीजापुर में विस्फोट, 3 जवान घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 14 जून 2024 (18:08 IST)
Blast in Narayanpur and Bijapur of Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में विस्फोट की अलग-अलग घटनाओं में सुरक्षाबलों के 3 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को घटनास्थल से अस्पताल ले जाया गया और उनकी स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
ALSO READ: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर, कई घायल
पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो जवान घायल हो गए तथा बीजापुर में प्रेशर बम में विस्फोट होने से सुरक्षाबल का एक जवान घायल हो गया।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतुल गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से भारत तिब्बत सीमा पुलिस के दो जवान घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि नारायणपुर के कोहकामेटा थानाक्षेत्र के कुतुल और मोहंदी गांव के मध्य जंगलों में गश्त के लिए आईटीबीपी के 53वीं वाहिनी के दल को रवाना किया गया था।
ALSO READ: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 5 नक्सली मारे, इस साल अब तक 123
अधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान आज सुबह करीब छह बजकर तीस मिनट पर कुतुल गांव के करीब नक्सलियों द्वारा लगाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को घटनास्थल से अस्पताल ले जाया गया और उनकी स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में बीजापुर जिले के मद्देड़ थानाक्षेत्र में एक प्रेशर बम की चपेट में आकर डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। उन्होंने बताया कि माओवादी रोधी अभियान के तहत बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को गश्त में रवाना किया गया था।
ALSO READ: छत्तीसगढ़ : बलौदा बाजार में कलेक्टर दफ्तर में तोड़फोड़-आगजनी, सतनामी समाज ने बरसाए पत्थर, जानिए क्यों हो रहा है बवाल
अधिकारियों ने बताया कि दल जब आज मद्देड़ थानाक्षेत्र अंतर्गत बंदेपारा गांव के जंगल में था तब माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम में विस्फोट होने से बीजापुर डीआरजी का जवान लच्छु कड़ती घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि घायल जवान की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

लखनऊ के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, 55 हजार डॉलर की मांगी फिरौती

रविवार को फिर मिली 50 उड़ानों में बम की धमकी, 14 दिनों में 350 से ज्‍यादा धमकियां

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने फिर फैलाए हाथ, चीन से मांगा 1.4 अरब डॉलर का कर्ज

सचिन सावंत का कांग्रेस को झटका, क्यों नहीं लड़ना चाहते अंधेरी पश्चिम से चुनाव?

उत्तराखंड लोअर पीसीएस परीक्षा का पाठ्यक्रम बदला, 2 नए पेपर जुड़े

આગળનો લેખ
Show comments