Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

नशे का सौदा करने पहुचीं पूर्व विधायक सत्कार कौर, रंगे हाथों पकड़ी गईं, कांग्रेस की विधायक थीं, बाद में ज्‍वॉइन की बीजेपी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 (14:44 IST)
Photo : twitter
इन दिनों देशभर में ड्रग की तस्‍करी की खबरें बेहद आम हो गई हैं। जिस राज्‍य में देखो वहां ड्रग की जब्‍ती की खबरें आ रही हैं। एक चौंकाने वाली खबर पंजाब से आ रही है। पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया है। बता दें कि कांग्रेस की पूर्व विधायक रह चुकी नेता सत्कार कौर और उनके ड्राइवर (भतीजे) को फिरोजपुर रूरल से स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार किया।\

बताया जा रहा है कि इन्‍हें पकडने के लिए स्टिंग ऑपरेशन प्लान किया गया था। एक फर्जी ग्राहक ने पूर्व विधायक से सौदा किया था। उसे अंजाम देने के लिए उसे सनी एन्क्लेव के पास एक पूर्व निर्धारित जगह पर स्थान पर भेजा गया। जैसे ही वह (ग्राहक) नशीले पदार्थों की डिलीवरी ले रहा था, एएनटीएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने मौके से भागने कोशिश कर रहे सस्कार औऐर उनके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया।
सत्‍कार कौर के पास से 100 ग्राम हेरोइन भी जब्त (Punjab Drugs) की गई है। उनके खिलाफ केस मोहाली के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पहले कांग्रेस में थी, अब बीजेपी में : पूर्व विधायक सत्कार कौर की गिरफ्तारी के बाद उनके घर में छापेमारी की गई। इस दौरान घर से 28 ग्राम चिट्‌टा और 1.56 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद हुई है। बता दें कि सत्कार कौर ने साल 2022 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली थी। पंजाब पुलिस ने पूर्व विधायक सत्कार कौर और उनके भतीजे को खरड़ से हेरोइन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके पास से 128 ग्राम हेरोइन और 1.56 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

क्‍या जब्‍त किया पुलिस ने : पुलिस टीमों ने नशीले पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे चार लग्जरी वाहनों, बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर, वरना और शेवरले को भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी सत्कार कौर को 100 ग्राम हेरोइन की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। ये जानकारी आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने दी।

हेरोइन तस्करी की थी खबर : पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने बुधवार को पूर्व विधायक सत्कार कौर गहरी और उनके भतीजे को खरड़ के सनी एन्क्लेव के पास उस समय गिरफ्तार किया जब वे 100 ग्राम हेरोइन की तस्करी करने की फिराक में थे। ये जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी (भतीजे) की पहचान जसकीरत सिंह के रूप में हुई है, जो फिरोजपुर के गांव बहिबल खुर्द का रहने वाला है। फिलहाल वह खरड़ के सनी एन्क्लेव में पूर्व विधायक के घर रहता है।

128 ग्राम हेरोइन, नकदी जब्त: पुलिस टीमों ने पूर्व विधायक के घर से पहले 28 ग्राम और फिर 100 ग्राम हेरोइन बरामद की। जिसके बाद हेरोइन की कुल बरामदगी 128 ग्राम हो गई। घर की तलाशी के दौरान 1.56 लाख रुपए नकद, कुछ सोने के आभूषण और हरियाणा और दिल्ली नंबर की कई कारों की रजिस्ट्रेशन प्लेटें भी बरामद की गईं। इसके अलावा टोयोटा फॉर्च्यूनर, बीएमडब्ल्यू, हुंडई वरना और शेवरले सहित चार वाहन जब्त किए गए।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

આગળનો લેખ
Show comments