Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

भाजपा के चाणक्य अमित शाह ने चली शतरंज की चाल, इस चाल के क्‍या मायने हैं?

क्‍या शिवराज और वसुंधरा को कोई मैसेज दे रहे हैं अमित शाह?

Webdunia
शनिवार, 9 दिसंबर 2023 (16:58 IST)
गृहमंत्री अमित शाह राजनीति के चाणक्‍य माने जाते हैं। पांच राज्‍यों में चुनाव के बाद मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ और राजस्‍थान में भाजपा की बंपर जीत के बाद पूरे देश की निगाहें भाजपा आलाकमान पर टिकी हैं। ऐसे में अमित शाह की राजनीतिक चाल के बारे में भी जमकर चर्चाएं आम हैं।

ऐसे राजनीतिक समीकरणों और रणनीति के माहौल में अगर अमित शाह शतरंज की किसी चाल की बात करते नजर आ जाए तो इसे क्‍या कहा जाएगा। दरअसल, तीन राज्‍यों के सीएम के नाम तय करने की उठापटक के बीच यह तस्‍वीर महत्‍वपूर्ण है।

हाल ही में एक तस्‍वीर वायरल हो रही है, जिसमें अमित शाह शतरंज खेलते हुए कोई चाल चल रहे हैं। उनकी चाल के बाद किसी शह मिलेगी और किसे मात यह तो कोई नहीं जानते लेकिन शाह की तस्‍वीर के कई मायने निकाले जा रहे हैं। क्‍या वे मप्र के सीएम शिवराज और राजस्‍थान की वसुंधरा राजे को कोई मैसेज दे रहे हैं।

अमित शाह ने फोटो के कैप्शन देते हुए लिखा- एक अच्छी चाल के लिए समझौता न करें, बल्कि हमेशा बेहतर की तलाश करें

अमित शाह को राजनीति का चाणक्य माना जाता है। राजनीतिक पिच पर शह-मात का खेल खेलना उन्हें अच्छे से आता है। ऐसे में गृहमंत्री की शतरंज खेलने वाली तस्वीर और कैप्शन में दी गई सीख लोगों ने काफी पसंद की। यूजर्स ने भी उन्हें चाणक्य कहकर संबोधित किया। एक यूजर ने लिखा कि यह शब्द चाणक्य के ही हो सकते हैं। भाजपा ने एक साथ 3 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 जीतकर साबित कर दिया है कि भाजपा के इरादे क्या हैं? साथ ही केंद्र में फिर भाजपा सरकार बनाने का दावा किया है।

पोतियों के साथ तस्‍वीर की पोस्‍ट : गृहमंत्री अमित शाह के राजनीतिक जीवन के बारे में तो सभी जानते हैं, हालांकि उनके परिवार और पोतियों के बारे में लोगों को बहुत कम पता है। आपको बता दें कि अमित शाह की पत्नी का नाम सोनल शाह है। उनका एक बेटा है जय शाह, जो BCCI के सचिव हैं। जय निरमा यूनिवर्सिटी से BTECH कर चुके हैं। उन्होंने 2015 में अपनी बचपन की दोस्त रिशिता पटेल से शादी की। अब उनकी 2 बेटियां हैं। एक का नाम रुद्री है, जो अकसर अपने दादा अमित शाह के साथ नजर आती हैं। वे उनके साथ जनसभाओं में भी जाती हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में कई बार रुद्री को अमित शाह के देखा गया था। अमित शाह अपनी दोनों पोतियों को काफी करीब बताए जाते हैं।

किसे मिलेगी शह, किसे मात?
बता दें कि मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ और राजस्‍थान में भाजपा के सीए पद के लिए जमकर उठापटक चल रही है। मध्‍यप्रदेश में जहां शिवराज सिंह,प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर और सिंधिया जैसे नाम सामने आ रहे हैं, वहीं राजस्‍थान में भी वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ के नाम चल रहे हैं। किसे सीएम पद मिलेगा और किसे नहीं यह तो फैसले के बाद ही पता चल सकेगा, ऐसे में सभी की नजरें भाजपा आलाकमान के फैसले पर टिकी हैं।
Edited : By navin rangiyal 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

આગળનો લેખ
Show comments