Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

राजस्थान में बिपरजॉय का कहर, सांचौर में बांध टूटा, बड़ी संख्या में लोगों को निकाला

Webdunia
सोमवार, 19 जून 2023 (16:27 IST)
Biparjoy wreaks havoc in Rajasthan: गुजरात के बाद चक्रवाती तूफान अब राजस्थान में कहर ढा रहा है। सांचौर में बांध टूटने से कई इलाके जल मग्न हो गए हैं। बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित इलाकों से निकाला गया है। अभी भी राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। बांध टूटने से सांचौर शहर भी खतरा मंडरा रहा है। 
 
जानकारी के मुताबिक सांचौर जिले के सुरावा बांध के टूटने के बाद आसपास के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। यह बांध सांचौर शहर से मात्र 15 किलोमीटर दूर है। दरअसल, सांचौर के आसपास भारी बारिश के साथ ही गुजरात की तरफ से लगातार पानी आ रहा था, इससे बांध पर दबाव ज्यादा बढ़ गया है और बांध टूट गया। इससे बड़ी संख्‍या में लोग प्रभावित हुए हैं।
 
चार जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति : बारिश से सबसे अधिक प्रभावित जिले जालौर, सिरोही, बाड़मेर, पाली हैं जहां बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कुछ निचले इलाकों में पानी घरों में घुस गया। जालौर जिले के भीनमाल कस्बे की बाढ़ प्रभावित ओड बस्ती में फंसे 39 नागरिकों को रविवार को राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) की टीम ने वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
 
बीते कुछ दिनों में राज्‍य के चार जिलों जालोर, सिरोही, बाड़मेर और पाली में अत्यधिक भारी श्रेणी की बारिश दर्ज की गई है, जिसके कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। पानी के कारण कई गांवों का संपर्क कट गया। यह चक्रवात अब कम दबाव के एक क्षेत्र के रूप में पूर्वी राजस्‍थान की ओर बढ़ गया है।
 
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी : मौसम विभाग ने सोमवार को टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की तथा जयपुर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव पीसी किशन ने बताया कि रविवार रात पाली और जालौर के अलग-अलग स्थानों से करीब 30 लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया।
अजमेर में अस्पताल में घुसा पानी : अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रविवार दोपहर बारिश का पानी घुस गया, जिससे अस्पताल के कर्मचारियों को काम करने में परेशानी हुई। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नीरज ने बताया आर्थोपेडिक वार्ड में पानी घुस गया, जहां 18 मरीज भर्ती थे। इन मरीजों को दूसरे वार्ड में स्थानांतरित किया गया। बारिश का पानी गलियारों और वार्ड में घुस गया। भारी बारिश में ही ऐसा होता है। वार्ड से पानी तो निकाल दिया गया है, लेकिन इसके मरीजों का अभी दूसरे वार्डों में इलाज चल रहा है।
 
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चक्रवात राजस्थान में 'दबाव' के रूप में था और यह कमजोर होकर 'निम्न दबाव' के क्षेत्र में तब्दील हो रहा है। उन्होंने उम्‍मीद जताई कि बुधवार तक इस प्रणाली का असर खत्म हो जाएगा। (वेबदुनिया/एजेंसी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू कश्मीर में फिर मजदूर पर फायरिंग, क्यों निशाने पर हैं दूसरे राज्य के लोग?

मणिपुर में 11 साल की लड़की से छेड़छाड़ के बाद तनाव, तुइबोंग में कर्फ्यू के बीच हिंसा

भयावह हुआ दाना तूफान, एयरपोर्ट, स्कूल बंद, 190 ट्रेनें रद्द, 10 लाख लोगों को निकाला गया

दीपोत्सव 2024 : 1100 वेदाचार्य करेंगे सरयू आरती, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की होगी रामलीला, बनेंगे नए रिकॉर्ड

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

આગળનો લેખ
Show comments