Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारत-नेपाल सीमा पर SSB जवान ने हवा में चलाईं 200 से अधिक गोलियां, इलाके में दहशत

भारत-नेपाल सीमा पर SSB जवान ने हवा में चलाईं 200 से अधिक गोलियां, इलाके में दहशत
, रविवार, 12 जनवरी 2020 (08:49 IST)
किशनगंज (बिहार)। बिहार के किशनगंज में भारत-नेपाल सीमा से लगी चौकी पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के एक जवान ने हवा में 200 से अधिक गोलियां चला दीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
 
यह घटना जिले के दिघलबैंक थानाक्षेत्र के तहत आने वाले पिल्टोला सीमा चौकी पर एसएसबी कैंप के भीतर हुई, जहां दोपहर के लगभग 3 बजे गोलियों की आवाज़ सुनाई दी और लगभग 45 मिनट तक गोलीबारी चलती रही।
 
किशनगंज के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार झा के अनुसार राजस्थान के निवासी जवान अभय कुमार ने कैंप के अंदर से इंसास राइफलें निकाल ली और हवा में गोली चलाना शुरू कर दिया।
 
झा ने कहा कि अभय कुमार के सहयोगियों द्वारा सूचित किए जाने पर कमांडेंट सुभाष चंद नेगी के नेतृत्व में एसएसबी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जवान को काबू किया, जो मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दुबई में भारी बारिश से भयावह हालात, सड़कों-हवाई अड्डों पर जलजमाव से यातायात ठप