Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सावधान,BigBasket के डेटा में ‘सेंध’, 2 करोड़ यूजर्स का ब्योरा लीक

सावधान,BigBasket के डेटा में ‘सेंध’,  2 करोड़ यूजर्स का ब्योरा लीक
, रविवार, 8 नवंबर 2020 (16:26 IST)
नई दिल्ली। किराना सामान की ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनी बिगबास्केट (BigBasket) के डेटा (Data) में सेंध लगने का अंदेशा है। साइबर इंटेलिजेंस कंपनी साबइल के अनुसार डेटा में सेंध से बिगबास्केट के करीब 2 करोड़ प्रयोगकर्ताओं का ब्योरा ‘लीक’ हो गया है।
 
कंपनी ने इस बारे में बेंगलुरु में साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है तथा वह साइबर विशेषज्ञों द्वारा किए गए दावों की पड़ताल कर रही है। साबइल ने कहा है कि एक हैकर (Hacker) ने कथित रूप से बिगबास्केट के डेटा को 30 लाख रुपए में बिक्री के लिए रखा है।
 
साइबल ने ब्लॉग में कहा, ‘डार्क वेब की नियमित निगरानी के दौरान साबइल की शोध टीम ने पाया कि साइबर अपराध बाजार में बिगबास्केट का डेटाबेस 40,000 डॉलर में बेचा जा रहा है। एसक्यूएल फाइल का आकार करीब 15 जीबी है जिसमें करीब दो करोड़ प्रयोगकर्ताओं का डेटा है।‘
 
इसमें कहा गया है कि इस डेटा में नाम, ई-मेल आईडी, पासवर्ड हैशेज, संपर्क नंबर (मोबाइल फोन और फोन, पता, जन्मतिथि, स्थान और आईपी पता शामिल है। साइबल ने पासवर्ड का उल्लेख किया है, वहीं कंपनी वन-टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल करती है, जो प्रत्येक बार लॉग इन में बदलता है।
 
बिगबास्केट ने बयान में कहा कि कुछ दिन पहले हमें संभावित डेटा सेंध की जानकारी मिली है। हम इसका आकलन तथा दावे की सत्यता की पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं। इस बारे में हमने बेंगलुरु के साइबर क्राइम सेल में शिकायत भी दर्ज की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

साध्वी प्राची के बयान पर बवाल, अखाड़ा परिषद भी नाराज