Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

बड़ा खुलासा, बैंकिंग धोखाधड़ी से 21 सरकारी बैंकों को लगा 25,775 करोड़ का चूना

Webdunia
रविवार, 27 मई 2018 (11:14 IST)
इंदौर। देश के बैंकिंग क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े के कारण वित्तीय वर्ष 2017-18 सरकारी  क्षेत्र के 21 बैंकों पर बेहद मुश्किल गुजरा। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत प्राप्त  जानकारी से खुलासा हुआ है कि बीते वित्तीय वर्ष में बैंकिंग धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों के कारण बैंकों को कुल मिलाकर लगभग 25,775 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा।
 
मध्यप्रदेश के नीमच निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रशेखर गौड़ ने रविवार को बताया कि उनकी  आरटीआई अर्जी पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के एक अ​धिकारी ने उन्हें यह जानकारी दी है। आरटीआई के तहत गौड़ को 15 मई को भेजे गए जवाब से पता चलता है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को सबसे ज्यादा 6461.13 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इस उत्तर में बैंकिंग धोखाधड़ी के किसी भी मामले का विशिष्ट ब्योरा नहीं दिया गया है।
 
बहरहाल, पीएनबी सार्वजनिक क्षेत्र में देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है और इन दिनों वह 13,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले से जूझ रहा है। घरेलू बैंकिंग क्षेत्र के इतिहास के  अब तक के सबसे बड़े घोटाले का पता इस साल की शुरुआत में चला। हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा तथा गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चोकसी ने इस घोटाले को पीएनबी के  कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर अंजाम दिया।
 
आरटीआई के तहत मिली जानकारी के मुताबिक 31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष में देश के  सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को धोखाधड़ी के विभिन्न मामलों के चलते 2390.75 करोड़ रुपए का चूना लगा।
 
आलोच्य अवधि में बैंकिंग धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों से बैंक ऑफ इंडिया को 2224.86  करोड़ रुपए, बैंक ऑफ बड़ौदा को 1928.25 करोड़ रुपए, इलाहाबाद बैंक को 1520.37 करोड़ रुपए, आंध्रा बैंक को 1303.30 करोड़ रुपए, यूको बैंक को 1224.64 करोड़ रुपए, आईडीबीआई बैंक को 1116.53 करोड़ रुपए, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 1095.84 करोड़ रुपए, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 1084.50 करोड़ रुपए, बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 1029.23 करोड़ रुपए और इंडियन ओवरसीज बैंक को 1015.79 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
 
आरबीआई ने आरटीआई के तहत जानकारी साझा करते वक्त स्पष्ट किया है कि इसमें धोखाधड़ी  के केवल वे मामले शामिल हैं जिनमें हरेक प्रकरण में बैंकों को 1 लाख रुपए से ज्यादा का चूना लगाया गया। हालांकि आरबीआई द्वारा आरटीआई के तहत दिए गए जवाब में यह नहीं बताया गया है कि बीते वित्तीय वर्ष में संबंधित बैंकों में धोखाधड़ी के कुल कितने सामने आए और इनकी प्रकृति किस तरह की थी। जवाब में यह भी साफ नहीं है कि इन मामलों में कर्ज संबंधी फर्जीवाड़ों के प्रकरण शामिल हैं या नहीं?
 
इस बीच अर्थशास्त्री जयंतीलाल भंडारी ने बैंकिंग धोखाधड़ी से देश के 21 सरकारी बैंकों को भारी नुकसान के आंकड़ों को बेहद चिंताजनक बताते कहा कि ऐसे मामलों पर अंकुश के लिए सरकार और आरबीआई द्वारा संबंधित प्रावधानों को और कड़ा किया जाना चाहिए। भंडारी ने कहा कि  धोखाधड़ी के मामलों से बैंकों को न केवल बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि उनके द्वारा  भविष्य में नए कर्ज देने की संभावनाओं पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। जाहिर है कि यह  स्थिति अर्थव्यवस्था के हित में कतई नहीं है।
 
आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 में बैंकिंग धोखाधड़ी के विभिन्न प्रकरणों के चलते कॉर्पोरेशन बैंक को 970.89 करोड़ रुपए, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को 880.53 करोड़ रुपए, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को 650.28 करोड़ रुपए, सिंडीकेट बैंक को 455.05 करोड़ रुपए, कैनरा बैंक को 190.77 करोड़ रुपए, पंजाब एंड सिंध बैंक को 90.01 करोड़ रुपए, देना बैंक को 89.25 करोड़ रुपए, विजया बैंक को 28.58 करोड़ रुपए और इंडियन बैंक को 24.23 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

cyclone dana : पश्चिम बंगाल-ओडिशा की तरफ तेजी से बढ़ रहा चक्रवात 'दाना', 5 राज्यों में NDRF की 56 टीम तैनात, 150 ट्रेनें रद्द

આગળનો લેખ
Show comments