Mysore Darbhanga Bagmati Express Accident: तमिलनाडु में चेन्नई के पास कावरापेट्टई में बागमती एक्सप्रेस ट्रेन के एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा जाने के कारण कुछ यात्री घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक्सप्रेस ट्रेन के 8 बजकर 27 मिनट पर पोन्नेरी स्टेशन पार करने के बाद चालक दल को अचानक तेज झटका लगा और लूपलाइन में जाने के बाद यह मालगाड़ी से टकरा गई। पोन्नेरी के पास स्थित कावरापेट्टई, तिरुवल्लूर जिले में चेन्नई के निकट स्थित है।
कोई हताहत नहीं : अधिकारियों ने बताया कि छह डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कुछ यात्री घायल हुए हैं। चेन्नई से एक चिकित्सा सहायता ट्रेन और एक बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने बताया कि एक डिब्बे के पास आग लग गई, लेकिन रेलवे अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
क्या कहा रेलवे बोर्ड ने : रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने यात्री ट्रेन के खड़ी मालगाड़ी से टकराने के तुरंत बाद एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि हमें चेन्नई डिवीजन के कावरापेट्टई स्टेशन पर बागमती एक्सप्रेस के एक मालगाड़ी से टकराने की सूचना मिली। बचाव और राहत दल तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया।
उन्होंने कहा कि प्रभावित डिब्बों से 95 प्रतिशत से अधिक यात्रियों को निकाल लिया गया है और अभी तक हमें किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। कुमार के अनुसार, यात्रियों को सहायता प्रदान करने के लिए चिकित्सा और रेलवे सहायता दल घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण रेलवे जोन के प्रबंधक दुर्घटनास्थल के लिए पहले ही रवाना हो चुके हैं। रेलवे वैकल्पिक व्यवस्था करके लोगों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था भी कर रहा है।
कुमार ने राहत कार्य की ताजा जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी यात्रियों को ईएमयू से चेन्नई सेंट्रल ले जा रहे हैं और उन्हें दरभंगा/अन्य गंतव्य स्थलों तक ले जाने के लिए चेन्नई में एक ट्रेन का इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को मुफ्त भोजन, पानी और नाश्ता उपलब्ध कराया गया है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala